मेरठ। बेगमपुल स्थित राजकीय विद्यालय के पास एक दर्जन से अधिक खोखों में रविवार सुबह भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आए खोखों में कपड़े की दुकानें, ढाबा और कुछ कार्यालय थे।
सुबह दो खोखों से धुआं निकलता देख स्थानीय लोगों ने दुकान मालिकों को सूचित किया। लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन तेज हवा के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया।दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। फायर ब्रिगेड की टीम ने लगभग तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक एक दर्जन खोखे जलकर राख हो चुके थे।व्यापारियों के अनुसार आग से लाखों रुपए का सामान जलकर नष्ट हो गया। हालांकि अभी तक नुकसान का सटीक आकलन नहीं किया गया है। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।
No comments:
Post a Comment