जेल सिर्फ सजा का स्थान नहीं, बल्कि सुधार और नए जीवन की शुरुआत का मंच 

आईसीएआई मेरठ शाखा (CIRC) और वीरीना फाउंडेशन ने महिला दिवस पर किया ऐतिहासिक आयोजन  

मेरठ।महिला दिवस  पर महिला सशक्तिकरण और सामाजिक पुनर्वास को समर्पित एक विशेष कार्यक्रम आईसीएआई मेरठ शाखा (CIRC) और वीरीना फाउंडेशन  के तत्वावधान में  आयोजन किया। मुख्य अतिथि   जेल अधीक्षक डॉ. वीरश राज शर्मा रहे। दोनो अधिकारियों ने जिला कारागार में  महिलाओं के पुनर्वास और आत्मनिर्भरता के लिए किए जा रहे कार्यों को साझा किया।  

एसएसपी डॉ. वीरश राज शर्मा ने अपने संबोधन में कहा,  जेल सिर्फ सजा का स्थान नहीं, बल्कि सुधार और नए जीवन की शुरुआत का मंच भी है। वीरीना फाउंडेशन के सहयोग से महिला कैदी अपने हुनर को पहचान रही हैं और सम्मानजनक आजीविका अर्जित कर रही हैं। इनके हाथों से बने फुटबॉल ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी तक पहुंच रहे हैं, और कपड़े के थैले महाकुंभ में बेहद लोकप्रिय रहे। यह एक परिवर्तनकारी पहल है, जो समाज में इन महिलाओं को नई पहचान दिला रही है।  

कार्यक्रम से आईएफएस  सुमन कंसोटिया, निदेशक – यूनाइटेड नेशन पॉलिटिकल डिवीजन भी वर्चुअली जुड़ीं और वीरीना फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा,  फाउंडेशन जिस तरह महिलाओं के पुनर्वास, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहा है, वह सराहनीय है। जेल में महिलाओं को नए अवसर देना, उनकी आजीविका सुनिश्चित करना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना एक बड़ा सामाजिक बदलाव है। ऐसे प्रयास समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाते हैं।" 

इस अवसर पर सीनियर गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. मनीषा और इलमा ने गर्भाशय ग्रीवा (सर्वाइकल) कैंसर पर जागरूकता सत्र का सफल संचालन किया, जिसमें महिलाओं को इस गंभीर बीमारी की रोकथाम और जांच के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।  

 संस्था के डायरेक्टर धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि संस्था  महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य और पुनर्वास के लिए समर्पित है। फाउंडेशन ने कैंसर स्क्रीनिंग एवं वैक्सीनेशन, ‘टीबी मुक्त भारत’ (निक्षय मित्र के रूप में योगदान), जेल पुनर्वास कार्यक्रम और अन्य सामाजिक पहलों के बारे में विस्तार से बताया।  इस ऐतिहासिक अवसर पर वीरीना फाउंडेशन के निदेशक धीरेंद्र सिंह, निदेशक उपासना, वरिष्ठ सदस्य डॉ. माघवेंद्र और डॉ. ज्योति , ईलमां अज़ीम उपस्थित रहे।   सीए ग्याति गुप्ता ने कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और पूरे आयोजन को सफलतापूर्वक संचालित किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts