हमने वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट दिया: सीएम योगी
बोले- पिछली सरकारों ने वन डिस्ट्रिक वन माफिया दिया
सहारनपुर।सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को सहारनपुर के सरसावा एयरपोर्ट पहुंचे। फिर हेलिकॉप्टर से पुवांरका स्थित मां शाकंभरी देवी यूनिवर्सिटी के लिए रवाना हुए। यहां यूनिवर्सिटी का निरीक्षण किया और समीक्षा बैठक की। सीएम योगी ने कहा कि हस्तशिल्पी पहले भी थे लेकिन पिछली सरकारों ने उनके लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने अखिलेश यादव का नाम लिए बिना कहा कि जब प्रदेश का मुखिया 12 बजे सोकर उठेगा तब तो हो गया। तैयार होने में 2 बज जाएंगे।
सीएम योगी ने कहा कि महाकुंभ में किसी टैक्सी की सर्विस की, किसी फोटोग्राफी तो किसी ने नाव चलाकर पैसा कमाया। सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश को महाकुंभ ने एक पहचान दी। महाकुंभ का आयोजन केवल उत्तर प्रदेश ही कर सकता है। दुनिया भर में और किसी के वश की बात नहीं है।
सीएम ने कहा कि ये वही प्रदेश है जहां 2017 से पहले कोई उद्योग लगाना नहीं चाहता था। लोग भागते थे। कस्बे के कस्बे यूपी के अंदर खाली हो रहे थे। किसानों के ट्यूबवेल से मोटर चोरी हो जाती थीं। व्यापारी जब तक घर वापस नहीं आ जाता था तब तक परिवार परेशान रहता था। लेकिन 8 वर्षों में बेटी, व्यापारी सब सुरक्षित हैं। हां माफिया और माफिया के गुर्गे जरूर असुरक्षित हैं। जो इनके आका थे उन्हें ऐसा लग रहा है कि ऐसा कैसे हो गया।
सीएम योगी ने कहा कि सहारनपुर आज से 8 वर्ष पहले अच्छी सिटी नहीं मानी जाती है। लेकिन आज स्मार्ट सिटी बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा- सीएम युवा उद्यमी योजना में व्याज नहीं देना होगा केवल मूलधन देना है। समय से ऋण देने पर 10 लाख ऋण आगे चलकर मिलेगा। वुड कार्विंग की तारीफ करते हुए कहा कि यहां की कारीगरी और कारीगर विश्व स्तर पर काम कर रहे हैं। उनके हाथों में हुनर है, इसका इस्तेमाल सही नहीं हो रहा था। सहारनपुर में पेट हाउस बनाया गया।
सीएम योगी शहर के जनमंच प्रेक्षागृह में लोन वितरण के बाद अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करने के लिए निकल गए।
No comments:
Post a Comment