ईद-उल-फितर कल, सुरक्षा कड़ी

बाजारों में हो रही जमकर खरीददारी , 

मेरठ। सोमवार को ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जाएगा। शनिवार को सऊदी अरब में चांद दिखने के बाद वहां रविवार को ईद मनाई जा रही है। भारत में परंपरा के अनुसार सऊदी अरब से एक दिन बाद ईद मनाई जाती है।

रविवार को चांद रात के मौके पर बाजारों में खरीदारी का माहौल है। लोग ईद की तैयारियों में जुटे हैं और बाजारों में भारी भीड़ देखी जा रही है। प्रशासन ने त्योहार को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। एसएसपी डॉक्टर विपिन ताड़ा ने बताया कि शहर से लेकर देहात तक पुलिस, पैरामिलिट्री फोर्स और पीएसी तैनात की जाएगी। नमाज की निगरानी ड्रोन कैमरों से की जाएगी।प्रशासन ने सड़क पर नमाज पढ़ने पर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है। ऐसा करने वालों के पासपोर्ट जब्त कर निरस्त किए जाएंगे। पुलिस अधिकारी लगातार पीस कमेटी की बैठकें कर रहे हैं। वे मुस्लिम समुदाय से शांति और भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts