चैत्र नवरात्रि के पहले दिन मंदिरों में उमड़ी भीड़
हाथी पर सवार होकर हुआ मां दुर्गा का आगमन, मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़
मेरठ।चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व आज से शुरू हो गया है। इस बार मां दुर्गा का आगमन हाथी पर होगा, जो सुख-समृद्धि का शुभ संकेत माना जा रहा है। मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। कलश स्थापना के साथ विधिवत पूजा-अर्चना की जा रही है। नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की विशेष पूजा हो रही है।
चैत्र नवरात्रि 30 मार्च से 6 अप्रैल तक मनाई जाएगी। इस बार अष्टमी और नवमी की तिथियां 6 अप्रैल को एक साथ हैं। नौ दिनों में मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा होगी।मेरठ के प्रमुख मंदिरों में विशेष तैयारियां की गई हैं। काली माता मंदिर, डोगरा मंदिर, गोल मंदिर और शक्ति धाम मंदिर में भक्तों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं ने शनिवार को ही पूजन सामग्री की खरीदारी कर ली थी।नवरात्रि के नौ दिनों में क्रमशः मां शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कुष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री की पूजा की जाएगी। इस दौरान मंदिरों में पूजा, जागरण और भजन-कीर्तन का आयोजन होगा।
No comments:
Post a Comment