एडीजे सहित कई न्यायिक अफसरों के तबादले
मेरठ। हाईकोर्ट द्वारा ज्यूडिशियल अधिकारियों के रविवार को स्थानान्तण किए गये है। मेरठ के अपर जिला जल एवं विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव उदयवीर सिंह का स्थानान्तरण किया गया है। कई अन्य न्यायिक अधिकारियों को गैर जनपद ट्रांसफर कर दिया गया है। हाईकोर्ट ज्यूरिडिक्सन इलाहाबाद द्वारा यह ट्रांसफर किया गया है।
ब्रजेशमणी त्रिपाठी को देवरिया, धीरेंद्र सिंह को मुरादाबाद, नुसरात खान को शाहजहांपुर, प्रहलाद सिंह द्वितीय को हमीरपुर, राकेश कुामर सिंह द्वितीय को बहराइच, रमेश को प्रयागराज, भावना गुप्ता को मुरादाबाद, पुष्पा सिंह को भदोही, वीना नारायण को बाराबंकी, यास्मीन अकबर को शाहजहांपुर, उदयवीर सिंह को हमीरपुर और विनय कुमार द्वितीय को मथुरा तबादला किया गया है।इसके साथ ही अमन कुमार श्रीवास्तव को देवरिया, सक्षम द्विवेदी को बाराबंकी, शैले पांडे को बलिया, प्राची अग्रवाल को बाराबंकी, दीपिका अत्री को प्रयागराज, स्वाति सिंह को मुरादाबाद, आकांक्षा मिज्ञा को फतेहपुरऔर योगेश जैन को प्रयागराज ट्रांसफर किया गया है।
No comments:
Post a Comment