ओबीसी नेताओं संग बसपा सुप्रीमो ने की विशेष बैठक
समाज के हितों पर हुई चर्चा
लखनऊ (एजेंसी)। मंगलवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने ओबीसी समाज के साथ विशेष बैठक की। बैठक बसपा कार्यालय में आयोजित की गई। इसमें ओबीसी समाज के नेता शामिल हुए। बैठक में ओबीसी समाज के हितों पर चर्चा की गई।
बसपा कार्यालय में आयोजित बैठक में बड़ी संख्या में ओबीसी नेताओं ने हिस्सा लिया। बैठक में प्रदेशभर में संगठन की मजबूती के साथ आने वाले चुनावों की रणनीति पर चर्चा की गई। जमीनी स्तर पर पार्टी के प्रदर्शन और विचारधारा को पहुंचाने पर चर्चा हुई।
इस दौरान सभी को पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कहा गया। जनसंपर्क अभियान को और तेज करने के निर्देश दिए गए। मायावती ने कहा कि सभी कार्यकर्ता जनता के बीच जाएं। उनकी समस्याओं को जानें और समझें। पार्टी की नीतियों को प्रभावी ढंग से उन तक पहुंचाएं।
No comments:
Post a Comment