दंतेवाड़ा में मुठभेड़, 3 नक्सली ढेर

बीजापुर (एजेंसी)।
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में आज फिर पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई है। माना जा रहा है कि इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को मार गिराने में सफलता पाई है। मुठभेड़ दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले के बॉर्डर के उसपरी जंगलों में हो रही है। यहां सुरक्षाबलों के जवानों ने नक्सलियों को चारों ओर से घेर लिया है।
इस मुठभेड़ की पुष्टि दंतेवाड़ा के एसपी गौरव राय ने की है। उन्होंने कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि इन दोनों ही जिलों के बॉर्डर एरिया में भैरमगढ़ एरिया कमेटी के नक्सलियों की मौजूदगी है। इस सूचना के बाद दंतेवाड़ा और बीजापुर इन दोनों ही जिलों से बड़ी संख्या में जवानों को भेजा गया। मौजूद नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। दोनों ओर से निरन्तर गोलीबारी चल रही है। पुलिस और सुरक्षाबलों के आला अधिकारी पूरे ऑपरेशन पर नजर बनाए हुए हैं। जिस तरह से सुरक्षाबलों ने बड़ा अभियान शुरू किया है। इस गोलीबारी में नक्सलियों को बड़ा नुकसान होगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts