बरेली में दिनदहाड़े चाचा-भतीजे की हत्या
बाइक सवार हमलारों ने दिया घटना को अंजाम चार गोलियां मारी
बरेली,एजेंसी। बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र के घारमपुर गांव में गुरूवार की सुबह खेत की रखवाली करने जा रहे चाचा-भतीजे की बाइक सवार हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा हत्या कर दी। घटना को अंजाम देकर बाइक सवार मौके से फरार हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो के शवों को पीएम के लिए भेजते हुए मामले की जांच पड़ताल आरंभ कर दी है। एक साथ दो हत्या होने से गांव में मातम परसा हुआ है।मामला पुरानी रंजिश का निकल कर सामने आ रहा है।
दौलत खान व रईस दोनो सुबह के समय खेत पर रखवाली करने के लिए जा रहे थे। तभी असलहे लहराते हुए बाइक से हमलावर पहुंचे। चाचा-भतीजे को घेर लिया। जब तक वे कुछ समझ पाते, हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। भतीजे और उसके चाचा को दो-दो गोलियां लगीं। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद हमलावर फरार हो गए। डबल मर्डर की सूचना मिलते ही एसएसपी अनुराग आर्य, एसपी साउथ अंशिका वर्मा और फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने भी मौके से सबूत जुटाए। मृतकों की पहचान दौलत खां (55) और उनके भतीजे रईस खां (26) के रूप में हुई है। 7 साल पहले यानी 2018 में आपसी विवाद के चलते इनके गांव के नन्हे मिस्त्री की हत्या कर दी गई थी।मामले में दौलत खां को नामजद किया गया था। तब से ही दोनों पक्षों के बीच तनाव बना हुआ था। आशंका है कि इसी रंजिश के चलते दौलत खां और उनके भतीजे की हत्या कर दी गई।
ग्रामीणों की माने तो चाचा-भतीजे खेत की तरफ जा रहे थे, तभी बदमाश पीछे से आए और उन्हें गोलियों से भून दिया। गोलियों की आवाज सुनकर लोग दौड़े, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। तुरंत हम लोगों ने पुलिस को सूचना दी।पुलिस के मुताबिक, हमलावरों ने दौलत खां के कंधे और सीने पर, जबकि उसके भतीजे के पीठ पर दो गोलियां मारीं।
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया- पुरानी रंजिश में हत्या की बात सामने आई है। फोरेंसिक टीम ने मौके से सबूत जुटाए। दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है। हालांकि, बाइक से आए हमलावर फरार हैं, उनकी अब तक पहचान नहीं हो पाई है। उनकी गिरफ्तारी के लिए दो टीमें लगाई गई हैं। जल्द ही उन्हें पकड़ लेंगे।
No comments:
Post a Comment