कराटे द्वारा दिया बालिकाओं को सुरक्षा का प्रशिक्षण

 मेरठ। रविवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के 7 दिवसीय विशेष शिविर के अंतर्गत एस्क्लेपियस वैलनेस प्राइवेट लि. के तत्वाधान में स्वास्थ्य जागरूकता अभियान आयोजित किया गया ।   जिसके अंतर्गत आयुर्वेद के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए तथा उनको आयुर्वेद की तरफ आकर्षित करने के लिए  आयुर्वेद अपनाओं, स्वस्थ जीवन पाओ स्वास्थ्य जागरूकता  किया गया। इस अवसर पर प्रोफेसर अल्का तिवारी राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी ने कहा कि आयुर्वेद जिसका अर्थ है जीवन का विज्ञान भारत की प्राचीन और पारंपरिक चिकित्सा प्रणाली है जो शारीरिक मानसिक और आध्यात्मिक कल्याण को बढ़ावा देती है।  शिविर के द्वितीय सत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक सेविकाओं को  कराटे का प्रशिक्षण दिया गया । 

जूडो कराटे के प्रशिक्षक  दिलीप कश्यप द्वारा विशेष रूप से बालिकाओं को अपनी सुरक्षा हेतु उपाय के तहत कराटे।का प्रशिक्षण दिया गया। जिसके अंतर्गत बालिकाओं को आने वाले संकट से निपटने के उपाय बताए गए। तथा फील्ड में उनको शिक्षकों व सभी स्वयंसेवक सेविकाओं नेकराटे का प्रशिक्षण लिया। दो जागरुकता कार्यक्रमों के अतिरिक्त। समाज उत्थान में युवाओं का योगदान विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमें कुल पचास प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के आयोजन में  दीपांजलि का विशेष। योगदान रहा इस अवसर पर।आयुर्वेद संस्था के सभी अधिकारी और कर्मचारी तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी स्वयंसेवक सेविकाएं उपस्थित रहे। छात्र स्तर पर विनय कुमार,प्रशांत,रोनितवाल्डन,तनिष्क ,अंशिका ,तनु, निष्ठा ,अनिकेत, अंकित ,भावना, प्रगति का विशेष योगदान रहा ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts