रक्तदान महादान 56 लोगों ने किया रक्तदान 

मेरठ ।रविवार को गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी, सेक्टर 3, शास्त्री नगर, में नानकशाही सम्वत् 557 की खुशी में चतुर्थ विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 56 लोगों ने रक्तदान किया। 

रक्तदान शिविर में सेवादारों ने पहले गुरुद्वारे में अरदास की उसके बाद रक्तदान शिविर की शुरुआत की गयी,जिसमें महिलाओं ने भी काफी  संख्या में रक्तदान किया, युवाओं का रक्तदान के प्रति जोश देखते बनता था। शिविर में 56 लोगों द्वारा रक्तदान दिया गया।न्यूटीमा अस्पताल से संदीप कुमार गर्ग , डॉक्टर श्वेता गर्ग,  डॉक्टर अमृत सिंह ,न्यूटीमा ब्लड बैंक से मुकेश के नेतृत्व में पूरा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, गुरुद्वारे के सेवादार के रूप में गुरुदीप सिंह कालरा,गोपाल सूदन, गुरबचन कालरा, राजेंद्र पाल सिंह, ओमकार सलूजा,विजय पाहवा, और तन्मित सिंह ,लक्की आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts