आजादी के 78 सालों के बाद भी सरकारें भारत में गौ हत्या को नहीं रोक पायी-शंकराचार्यअविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती

 बोले सरकार ने कानून नहीं बनाया तो  17 मार्च से दिल्ली के रामलीला मैदान धरना प्रदर्शन होगा 

 मेरठ।  शहीद स्मारक पर पूज्यपाद जगद्गुरु शंकराचार्य ज्योतिष्पीठाधीश्वर  अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती  ने प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के अमर शहीदों और गौ क्रांतिकारियों को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। 

मीडिया से बात करते हुए कहा  कि 33 कोटि देवता गाय माता में वास करते हैं भारतीय संस्कृति में गाय को माता कहा गया है आजादी के 78 सालों के बाद भी सरकारें भारत में गौ हत्या को नहीं रोक पायी।  गौ हत्या को पूर्ण रूप से रोकने और गाय के बच्चे को बचाने के लिए सरकार को कठोर कानून बनाना होगा। इसके लिए गौ प्रतिष्ठा आंदोलन की शुरुआत हो चुकी है। हम 33 दिन तक सरकार के कदम का इंतजार करेंगे और 17 मार्च 2025 को दिल्ली के रामलीला मैदान में धरना प्रदर्शन करेंगे। कार्यक्रम के संयोजक व गंगाजल बिरादरी के राष्ट्रीय संयोजक डॉक्टर मेजर हिमांशु सिंह ने कहा कि गाय गंगा गीता सनातनी परंपरा है और इसकी आध्यात्मिक आत्मा है ऋषी और कृषि का आधार गौ माता है।

 भारतीय किसान आंदोलन अध्यक्ष कुलदीप त्यागी ने कहा कि सरकारी नीतियां कभी भी किसानों के हित में नहीं बनती जिस कारण किसानों को उनकी फसलों के उत्पादों के लाभकारी दाम नहीं मिलते जिस कारण आए दिन किसान आर्थिक मजबूरियों में निरंतर आत्महत्या तक करते रहते हैं किसान नेता रोहित जाखड़ ने निरंतर आंदोलनरत किसानों की एमएसपी पर गारंटी कानून बनाने की मांग उठाई।  किसान नेता कुलदीप तोमर ने कहा कि किसानों को दूध के उचित दाम मिलने चाहिए और गौ माता के लिए पर्याप्त गौशालाएं और योजनाएं बननी चाहिए बूंद फाउंडेशन के संयोजक रवि ने गंगा सहित सभी नदियों को पूर्ण रूप से साफ करने की मांग उठाई स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार से अंसारुल हसन उर्फ शन्नू व सभासद फ़ज़ल ने भी गौ हत्या को रोकने के लिए कठोर कानून बनाने की मांग उठाई । मंडी परिसर सरधना स्थित गौशाला के प्रबंधक पुरुषोत्तम बंसल व अनिल ने गौपालकों के लिए पर्याप्त भत्ते देनै की बात रखी ।गंगाजल बिरादरी के विपुल चौधरी ने सभी अतिथियों का आभार जताया।  कार्यक्रम में देवेन्द्र पाण्डेय  स्वामी मुकुन्दानन्द जी सहजानंद ब्रह्मचारी जी वीरेंद्र अबोध अमित सोम विनय सोम आदि मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts