दाे दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ 

मेरठ।  अर्थशास्त्र विभाग, चौधरी चरण सिंह  में दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ किया गया।  कार्यशाला आर सॉफ्टवेयर के सामाजिक विज्ञान में अनुसंधान के उपयोग हेतु आयोजित की जा रही है। कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ,  इसके उपरांत अर्थशास्त्र विभाग के विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर आर. के. शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। आयोजन सचिव डॉ. संजीव कुमार ने कार्यशाला के उद्देश्यों एवं रूपरेखा पर प्रकाश डाला। 

कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में बागपत लोकसभा क्षेत्र से  सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान  मुख्य अतिथि रहे। उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता  कुलपति, प्रो. संगीता शुक्ला, चौधरी चरण सिंह विवि ने की।   कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. सांगवान ने कार्यशाला के सफल आयोजन की शुभकामनाएं देते हुए अर्थशास्त्र विभाग की शिक्षा एवं शोध कार्यों की प्रगति पर खुशी जाहिर की। उन्होंने विश्वविद्यालय में कौशल विकास मंत्रालय द्वारा स्थापित स्किल डेवलपमेंट सेंटर को विवि की शैक्षणिक गुणवत्ता में एक नया विकास का चरण बताया।  कुलपति चौधरी चरण सिंह विवि प्रो.शुक्ला ने अर्थशास्त्र विभाग की तारीफ करते हुए कहा कि विभाग में  निरन्तर शिक्षण एवं शोध के उन्नयन पर ध्यान दिया जा रहा है।दो दिवसीय कार्यशाला में कुल 8 टेक्निकल सत्र होंगे जिसमें देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों से आए विशेषज्ञ शोधार्थियों को आर  सॉफ्टवेयर की हैंड्स ऑन प्रैक्टिस एवं उसके सामाजिक विज्ञान में प्रयोग पर ट्रेनिंग देंगे।प्रथम दिन के विशेषज्ञ के रूप में डॉ. एम.पी. सिंह, जबलपुर, मध्य प्रदेश एवं डॉ. अशोक कुमार, असिस्टेंट प्रोफेसर, लखनऊ यूनिवर्सिटी, लखनऊ रहे। कार्यशाला  में पांच राज्यों के 10 से अधिक विश्वविद्यालय के विभिन्न विषयों के लगभग 80 शोधार्थी प्रतिभाग कर रहे है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts