सरकार तो अपना काम कर रही है समाज को भी इसमें अपनी भूमिका निभानी होगी - सांसद राजकुमार 

 विवि के व्यवसायिक अध्ययन विभाग में महिला दिवस के उपलक्ष्य में  कार्यक्रम का आयोजन 

मेरठ। चौधरी चरण सिंह विवि के व्यवसायिक अध्ययन विभाग (आई.बी.एस.) में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

  कार्यक्रम का शुभारंभ मा. सांसद (बागपत)  राजकुमार सांगवान, डा. अल्का चौधरी, डा. अतवीर (निदेशक, आई.बी.एस.) एवं प्रोक्टर डा. प्रदीप चौधरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डा. अल्का चौधरी  प्राचार्य कनोहर लाल महाविद्यालय ने अपने जीवन संघर्ष की प्रेरणादायक चर्चा करते हुए छात्राओं को सशक्त बनने और सत्य की राह पर दृढ़ता से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं और आत्मनिर्भरता ही सशक्तिकरण की कुंजी है। 

मुख्य अतिथि सांसद राजकुमार सांगवान ने अपने संबोधन में महिला उत्थान, सशक्तिकरण और सरकार की विभिन्न योजनाओं की चर्चा की। उन्होंने कहा कि महिलाओं को सामाजिक, आर्थिक और शैक्षिक रूप से आगे बढ़ाने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है और समाज को भी इसमें अपनी भूमिका निभानी होगी। संस्थान के निदेशक डा. अतवीर सिंह ने विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए उनके योगदान को सराहा। उन्होंने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि हर दिन महिलाओं के उत्थान और प्रगति के लिए प्रयास करना चाहिए, जिससे समाज में समानता और समृद्धि को बढ़ावा मिले। कार्यक्रम के अंत में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इन प्रस्तुतियों ने महिला सशक्तिकरण और नारी शक्ति की भावनाओं को सजीव रूप से अभिव्यक्त किया। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में संयोजक डॉ. प्रिथा सिंह, डॉ. स्वाति अग्रवाल और डॉ. पूजा चौहान की अहम भूमिका रही। इसके साथ ही विभाग की सभी महिला शिक्षिकाओं डॉ. शिखा, डॉ. नेहा, डॉ. स्वाति शर्मा, डॉ. रीना, डॉ. अनीता और डॉ. शिवानी का विशेष सहयोग रहा ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts