मंच सिर्फ प्रतिस्पर्धा का नहीं, बल्कि सीखने और एक-दूसरे से प्रेरणा लेने का भी -प्रो नीलू जैन
विवि के अटल सभागार में भाषण व नाटक प्रतियोगिता का आयोजन
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विवि के अटल सभागार में आयोजित नाटक एवं भाषण प्रतियोगिता में विभिन्न विश्वविद्यालयों के प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में नाटक और भाषण के माध्यम से प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। इस आयोजन की मुख्य अतिथि साहित्यिक एवं सांस्कृतिक परिषद की अध्यक्ष प्रोफेसर नीलू जैन गुप्ता रहीं।
उन्होंने विजेताओं को सम्मानित करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं छात्रों में आत्मविश्वास और रचनात्मकता को बढ़ावा देती हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना की और उन्हें आगे भी अपने कौशल को निखारने के लिए प्रेरित किया। नाटक प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों ने अपने अभिनय और प्रस्तुति ने हमें भाव विभोर कर दिया। उनके संवाद, भाव-भंगिमाएँ और संदेश समाज को आईना दिखाने वाले रहे। विजेता टीमों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, लेकिन यह कहना उचित होगा कि हर प्रतिभागी ने अपनी कला से इस मंच को सार्थक बनाया। चीफ वार्डन प्रोफेसर दिनेश कुमार ने कहा कि भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपने ओजस्वी विचारों और तर्कों से हमें सोचने पर मजबूर किया। भाषा की शक्ति को उन्होंने जिस प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया, वह निस्संदेह प्रशंसा के योग्य है। शब्दों की ताकत को सही दिशा में इस्तेमाल करने की प्रेरणा इन प्रतिभागियों से हमें मिली है।
मैं सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई देता हूं। प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करना महत्वपूर्ण है, लेकिन उससे भी अधिक महत्वपूर्ण है सीखने की प्रक्रिया और आत्मविश्वास। यह मंच सिर्फ प्रतिस्पर्धा का नहीं, बल्कि सीखने और एक-दूसरे से प्रेरणा लेने का भी है।नाटक प्रतियोगिता में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। तृतीय स्थान महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय, बरेली को मिला। इसके अतिरिक्त, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मेरठ को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।भाषण प्रतियोगिता में भी प्रतिभागियों ने अपनी प्रभावशाली भाषण से दर्शकों को प्रभावित किया। प्रतियोगिता में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की गौरी मेहता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान संयुक्त रूप से सरदार वल्लभभाई पटेल विश्वविद्यालय के अतुल कुमार और डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की शिप्रा को दिया गया। तृतीय स्थान राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के उज्जवल शर्मा को प्राप्त हुआ।
No comments:
Post a Comment