बाल उगाने का एक और फर्जी दावा
तीन मालिश में आएंगे बाल, पुलिस करेगी कार्रवाई
मेरठ। मेरठ के टीपी नगर में एक ओर व्यक्ति ने सिर के बाल उगाने का दावा किया है। मलियाना यासीन नाम का व्यक्ति कह रहा है कि उसके तेल की मालिश से सिर पर बाल उग आएंगे। यह घटना दिल्ली के सलमान के मामले के बाद सामने आई है।
यासीन का दावा है कि उसके जड़ी-बूटी से बने तेल की तीन बार मालिश करने से बाल उग जाएंगे। 40 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को चार या पांच बार मालिश की जरूरत होगी। वह एक मालिश के लिए 50 रुपये लेता है। यासीन ने बताया कि वह दो महीने पहले मलियाना आया था। उसकी दुकान पर रोजाना 20-25 लोग बाल उगाने के लिए आते हैं।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने कहा कि यासीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। इससे पहले 16 दिसंबर को दिल्ली के सलमान ने लिसाड़ी गेट में ऐसा ही दावा किया था। उस समय शादाब नाम के युवक को मालिश से एलर्जी हो गई थी। शादाब की शिकायत पर सलमान और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।यासीन का कहना है कि अभी तक उसके पास कोई शिकायत नहीं आई है और न ही किसी को एलर्जी हुई है। वह इंस्टाग्राम पर भी अपने दावों के वीडियो अपलोड कर रहा है।
No comments:
Post a Comment