प्राइमरी पाठशाला में घुसकर शराबी ने मचाया उत्पात
एक घंटे बाद शराबी को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया
मेरठ। थाना रोहटा क्षेत्र के जिटौला प्राइमरी पाठशाला में घुसकर एक शराबी ने खूब उत्पात मचाया। स्कूल में पढ़ रही लड़कियों को क्लास से निकालकर भगा दिया।शिक्षिकाओं के साथ बदसलूकी करते हुए गाली-गलौज की।शराबी ने एक घंटे तक उत्पाद मचाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शराबी को हिरासत में लिया। वही सहायक अध्यापिका की तहरीर पर रोहटा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कराया गया है। शराबी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
घटना शनिवार की है। रोहटा थाना क्षेत्र के जिटौला गांव में प्राइमरी स्कूल है। गांव का शिवकुमार उर्फ बबला गुर्जर शराब पीकर अर्धनग्न हालत में स्कूल पहुंच गया। शराबी बबला कमर में शराब की बोतल लगाए हुआ था। उसने बच्चों को क्लास से बाहर भगा दिया। इसके बाद सामने बैठी लेडी टीचर्स से बदतमीजी से बात की।
फिर शराबी व्यक्ति स्कूल में लेडी टीचर्स और बच्चों के सामने जोर-जोर से चिल्लाने लगता है। लेडी टीचर्स बार-बार शराबी व्यक्ति से स्कूल के बाहर जाने को कहती हैं, तो वो वीडियो बनाती टीचर्स से उनका मोबाइल छीनने की कोशिश करता है। इसके साथ ही टीचर्स और बच्चों के सामने गाली-गलौज करने लगता है। स्कूल में शराबी व्यक्ति ने तकरीबन एक घंटे तक उत्पात मचाया। टीचर्स सहमी रहीं। बच्चे डरकर स्कूल से घर भाग गए। टीचर्स ने आरोपी की वीडियो बनानी शुरू की तो वह उनको धमकाने लगा। उल्टी-सीधी बातें करना लगा।एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपी बबला गुर्जर को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। उसे कोर्ट में पेश किया गया। जहां से जेल भेज दिया गया।
No comments:
Post a Comment