मुस्कान के केस में दो वकीलों की पेशकश
दिल्ली और मेरठ के वकील मुफ्त में लड़ेंगे मुकदमा
मेरठ। सौरव राजपूत हत्याकांड में आरोपी मुस्कान के लिए दो वकीलों ने मुफ्त में केस लड़ने की पेशकश की है। दिल्ली के वकील नकुल शर्मा के बाद मेरठ के वकील इकबाल अहमद ने भी मुस्कान का केस लड़ने की इच्छा जताई है।
इकबाल अहमद ने कहा कि वह मुस्कान को फांसी की सजा से बचाएंगे। उनका कहना है कि फांसी की सजा के लिए प्रत्यक्ष सबूत जरूरी होते हैं। वकील के अनुसार, मुस्कान ने अभी तक केवल पुलिस के सामने अपराध स्वीकार किया है, जो अदालत में मान्य नहीं होता।इस बीच मेरठ और देश के कई हिस्सों में सौरव राजपूत हत्याकांड को लेकर कैंडल मार्च निकाले जा रहे हैं। लोग मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को फांसी की सजा की मांग कर रहे हैं।वकील इकबाल अहमद ने भारतीय संविधान का हवाला देते हुए कहा कि हर व्यक्ति को अपना बचाव करने का पूरा अवसर मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि मुस्कान उनके वकालतनामे पर हस्ताक्षर करती है, तो वह उसका केस लड़ेंगे।
No comments:
Post a Comment