ईद में सड़क पर नमाज को लेकर प्रशासन सख्त
ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी, नियम तोड़ने वालों के पासपोर्ट होंगे रद्द
मेरठ। ईद की नमाज को लेकर प्रशासन ने कड़े कदम उठाए हैं। डीआईजी कलानिधि नैथानी ने सड़कों पर नमाज पढ़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं।प्रशासन ने नमाज की निगरानी के लिए विशेष व्यवस्था की है। ड्रोन कैमरों के साथ-साथ सिविल वर्दी में पुलिसकर्मी और लोकल इंटेलिजेंस टीम तैनात की जाएगी। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उनके पासपोर्ट जब्त कर निरस्त किए जाएंगे। पिछले साल भी सड़क पर नमाज पढ़ने के मामले में 200 लोगों पर कार्रवाई की गई थी।मुस्लिम समुदाय 31 मार्च या 1 अप्रैल को ईद मनाएगा। प्रशासन पीस कमेटी की बैठकें कर रहा है। अधिकारियों ने समुदाय से त्योहार को शांतिपूर्वक और भाईचारे के साथ मनाने की अपील की है। डीआईजी रेंज के सभी जिलों में फ्लैग मार्च भी किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment