गांजा तस्करी के आरोप में महिला समेत चार को दस-दस की सजा 

 एडीजे 14 के जज ने सुनाई चारो अभियुृक्तों को सजा 

मेरठ। जनपद में ऑपरेशन कनविक्शन अभियान के तहत थाना टीपी नगर पुलिस ने अवैध गांजे की तस्करी करने के आरोप में  महिला समेत चार लोगों को दस-दस साल का कारावास व एक लाख रूपये अर्थदंड लगाया गया हे। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद में अपराधियों के विरूद्व प्रभावी पैरवी कर सजा कराये जाने हेतु चलाए जा रहे “ऑपरेशन कनविक्शन“ अभियान के अन्तर्गत  सुषमा पत्नी प्रहलाद सांसी निवासी मोक्षपुरी रोहटा रोड, कुंदन पुत्र अर्जुन शर्मा निवासी ग्राम भवानी तौला पोस्ट रामपुर दिऐरा थाना मनेर जनपद पटना, हिमांशु शर्मा पुत्र ब्रजकुमार शर्मा निवासी पुष्प विहार पुराना शिव मंदिर के पास शेखपुरा व  अनुज कुमार पुत्र ब्रजमोहन शर्मा निवासी ग्राम कुराली  के विरूद्व प्रभावी पैरवी करने के फलस्वरूप  न्यायालय ए.डी.जे. 14 के द्वारा समस्त अभियुक्तगण को 10-10 वर्ष का कठोर कारावास व 100000/- रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित कराया गया । 

  

No comments:

Post a Comment

Popular Posts