आईआईएमटी विवि में मैनेजमेंट फेस्ट ‘‘बडिंग प्रॉफेशनलस’’ का सफलतापूर्वक आयोजन
- स्कूल ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम
- विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों से आईं 68 टीमों ने प्रतिभाग किया
मेरठ। आईआईएमटी विवि के स्कूल ऑफ कॉमर्स एण्ड मैनेजमेंट के तत्वाधान में मैनेजमेंट फेस्ट ‘‘बडिंग प्रॉफेशनलस’’ का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों से आईं 68 टीमों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ वाइस चांसलर डॉ. दीपा शर्मा एवं प्रो वाइस चांसलर हर्षित सिन्हा ने माँ शारदा के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया। कार्यक्रम में, बिजनेस क्विज, बिजनेस केस स्टडी, बिजनेस प्लान, डिबेट कम्पीटीशन एवं ट्रेजर हंट का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। प्रतिभागियों का उत्साह देखने लायक रहा।
प्रतिभाग करने वाले शैक्षिक संस्थानों में कैश कॉलिज, मेरठ कॉलेज, एम.आई.टी कॉलेज, आर.जी. पी.जी. कॉलेज, डी.डी.यू.एम.सी. कॉलेज, दीवान इंस्टीटयूट ऑफ मैनेजमेंट एवं ए.वी.जी.एम.सी. एम.सी. आदि रहे।
बिजनेस क्विज के कोऑर्डिनेटर सौम्य शर्मा एवं ऐश्वर्या सक्सेना रहे। प्रथम स्थान पर यशस्वी सिंह एवं अमन मेरठ कॉलेज रहे। द्वितीय स्थान पर अमर गौतम व जतिन कैश कॉलेज, तृतीय स्थान प्रेम शर्मा व तान्या बंसल आईआईएमटी विश्वविद्यालय रहे। केस स्टडी इवेंट के कोऑर्डिनेटर डॉ0 पीयूष गुप्ता एवं दीपक त्यागी रहे। प्रथम स्थान पर ऋषि राज बी.बी.ए. एविऐशन, आईआईएमटी विश्वविद्यालय, द्वितीय स्थान, यश वर्मा, माही गर्ग, बी.बी.ए. एविएशन, आईआईएमटी विश्वविद्यालय तृतीय स्थान अक्षत रस्तोगी, एम.बी.एम, आईआईएमटी विश्वविद्यालय ने प्राप्त किया। बिजनेस प्लान के कोऑर्डिनेटर ब्रजेश कुमार एवं डॉ. संदीप रहे। प्रथम स्थान पर यश रस्तोगी एवं अंशिका बंसल, कैश कॉलेज रहे। द्वितीय स्थान पर अंश सैनी आईआईएमटी विवि और तृतीय स्थान पर विवेक प्रधान एवं प्रिंस कुमार एम.एमएम. कॉलेज रहे।
ट्रैजर हंट के कोऑर्डिनेटर डॉ. प्रियंका राणा एवं दीपक कुमार रहे। प्रथम स्थान पर रेशू सिंह व रूबी चौधरी, आदित्य बालियान व कशिश गुप्ता, बी कॉम आईआईएमटी विश्वविद्यालय रहे। द्वितीय स्थान पर हर्ष वर्धन, जैद पठान मेरठ कॉलेज एवं शिप्रा गौतम एवं विधि शर्मा एम.बी.ए. आईआईएमटी विश्वविद्यालय संयुक्त रूप से रहे, तृतीय स्थान उर्वशी, नंदनी, प्रिंस, कृतिका, कैश कॉलेज रहे।
डिबेट कम्पीटीशन के कोऑर्डिनेटर डॉ. देश दीपक एवं डॉ. आशू सैनी रहे। प्रथम स्थान पर गुरमीत कौर दीवान कॉलेज, द्वितीय स्थान पर साक्शय शर्मा आईआईएमटी विश्वविद्यालय, तृतीय स्थान पर ओम भुटानी दीवान कॉलेज रहे।
कार्यक्रम संयोजक डॉ. निकिता सिंघल ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रेषित किया। डॉ. विनीत कौशिक डीन, डॉ. पूजा शर्मा एमबीए एचओडी एवं वासिक इकबाल, बीबीए एचओडी, डॉ. पुनित कुमार कॉमर्स एचओडी का कार्यक्रम संचालन में महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम को सफलतापूर्ण सम्पन्न करने में सभी सम्मानित संकाय सदस्यों का महती सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment