ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन ने मनाया होली मिलन
मेरठ। ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन मेरठ इकाई ने नानक चंद सभागर मेरठ कचहरी में स्थापना दिवस, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम और अंत में होली मिलन कार्यक्रम मनाया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।
अब्दुल जब्बार अध्यक्ष एआईएलयू , देवेन्द्र चौधरी सचिव एआईएलयू, पंकज जैन संयुक्त सचिव एआईएलयू, ब्रह्मशिला कोषाध्यक्ष एआईएलयू, मुनीश त्यागी संस्थापक सदस्य, राजकुमार गुज्जरजी राज्य कोषाध्यक्ष ऐलू, प्रभात मलिक, जीपीएसलोनिया, प्रवीण भारती, सत्यल, राकेश शर्मा, जसवीर, जयकरण, नदीम, अनुराधा जैन, रेखा त्यागी, पंजज चौधरी, सैनी, गोयल, पूनम, विजिता राठी आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। सभी को धन्यवाद ज्ञापन किया गया। गुलाल और पुष्प वर्षा के साथ होली मिलन समारोह का समापन हुआ। महिलाओं को सभी क्षेत्रों में समान अवसर देकर उन्हें सशक्त बनाने के लिए विचार व्यक्त किए गए, सुरक्षा, सम्मान जरूरी है। मुनीश त्यागी ने बताया कि अखिल भारतीय अधिवक्ता संघ का गठन कैसे हुआ और अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस क्यों मनाया जाता है। पंकज जैन ने समूह में शामिल नए सदस्यों का परिचय शेष सदस्यों से कराया। धन्यवाद ज्ञापन देवेन्द्र चौधरी ने किया तथा अध्यक्षीय भाषण अब्दुल जब्बार ने दिया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों और अधिवक्ताओं को कार्यक्रम के लिए अपना समय और समर्पण देने के लिए धन्यवाद दिया गया।
No comments:
Post a Comment