कैंट सीईओ जाकिर हुसैन के अथक प्रयासों से बूचरी पट्टी महकी, रंग-बिरंगे फूलों की कतारें देख  लोग कर रहे तारीफ

दुर्गंध व गंदगी के ढेर से पहचानी जाती थी बूचरी रोड

 मेरठ।वर्षों से गंदगी का अम्बार से लबालब दिखाई दिखाई देती थी बूचरी रोड की खाली पट्टी, दुर्गंध से रहागीर व आसपास के लोगों का जीवन नारकीय  बन चुका था आज वही स्थान फूलों की सुगंध से महक रहा है रहागीर भी यहां रूक कर 

इस पार्क का आनंद लेते है तथा सल्फी लेते दिखाई देते हैं आस-पास के लोग कैंट बोर्ड सीईओ जाकिर हुसैन व मनोनीत सदस्य डॉ सतीश शर्मा की सराहना करते नहीं थकते हैं उन्होंने बताया कुछ महा पुर्व कैंट बोर्ड सीईओ कैंट की साफ-सफाई निरीक्षण करने इस क्षेत्र में पहुंचे थे।  वार्ड नंबर तीन लालकुर्ती स्थित बूचरी रोड पर इस पट्टी पर नजर पड़ी काफी गंदगी देख सफाई के निर्देश दिए वहीं मनोनीत सदस्य ने इसे पार्क स्थल बनाने सुझाव दिया था इस पार्क में एक संस्था का बड़ा सहयोग बताया जा रहा है 

   लगभग सात सौ पौधे रोपित किए गए। जिसका उद्घाटन कैंट बोर्ड सीईओ जाकिर हुसैन से कराया गया। इस अवसर पर समाजिक संस्था के विरिष्ठ पदाधिकारियों ने पौधे रोपित किए। कैंट बोर्ड सीईओ की देखरेख में विभाग कर्मचारियों द्वारा इन पौधों में समय पर खाद पानी डाल रहे है तभी तो आज बूचरी रोड अगल अलग प्रजाति के फूलों से सुगन्धित हो रहा है तथा लोग कैंट बोर्ड सीईओ की जमकर तारीफ कर रहे। तथा इसमें मनोनीत सदस्य डॉ सतीश शर्मा का भी बड़ा सहयोग बताया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts