सिविल लाइन पुलिस की नाक के नीचे चल रहा अवैध शराब कारोबार का धंधा

 एओजी हापुड़ ने सुभाष नगर के एक मकान पर छापा कर किया पर्दाफाश  

मेरठ।  जिस काम को मेरठ  एसओजी व सिविल लाइन पुलिस को करना चाहिए था वह काम एसओजी हापुड़ ने कर दिया। सुभाष नगर के एक मकान में नकली शराब को धडल्ले से बनाया जा रहा था। एसपीसिटी के नेतृत्व में की गयी छापेमारी में पुलिस को 15 पेटे शराब के साथ विभिन्न ब्रांडेड कंपनियों के स्टिगर और बोलतों के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है। 

एसओजी हापुड़ को गोपनीय सूचना मिली थी मेरठ के सुभाष नगर में चुन्नीलाल के मकान में अवैध शराब आसपास के जिलों में सप्लाई की जा रही है। जिस पर एसओजी हापुड़ ने एसपीसिटी आयुष विक्रम सिंह को जानकारी दी। जिस पर एसपी सिटी के नेतृत्व हापुड़ व सिविल लाइन पुलिस के साथ सुभाष नगर में चुन्नी लाल के मकान पर छापा मारा तो जहां पर नामी गिरामी कंपनियों की नकली शराब की पैकिंग की जा रही थी। छापेमारी में 15 पेटी शराब के साथ विभिन्न ब्रांडेड कंपनियों के स्टिकर और बोतलों के कैप बरामद किए गए। मौके से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। छापेमारी में बनायी जा रही शराब होली से पूर्व आसपास के जिलोें  सप्लाई की जानी थी। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है। इस नकली शराब रैकेट में और कौन-कौन शामिल है और इसका नेटवर्क कहां-कहां तक फैला है, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सुभाष नगर में अवैध शराब का गोदाम काफी समय से चल रहा है क्षेत्र के लोगों का कहना है कि सिविल लाइन पुलिस की सेटिंग के बिना कितना बड़ा गोदाम चलना मुमकिन नहीं है जो सिविल लाइन थाना पुलिस पर सवालिया निशान खड़े कर रहा है। कि आखिरकार न तो सिविल लाइन पुलिस व न ही एसओजी को इसका पता नहीं चल सका कि मकान के अंदर शराब बनायी जा रही है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts