डॉक्टरों ने 40 वर्षीय जीभ कैंसर मरीज का एडवांस्ड रेडिएशन थेरेपी से सफल इलाज किया

मेरठ। अगर आप के मुंह के अंदर टूटे दांतों से बार मांस कट रहा था। इसे लापवाही में  ले हो सकता है कही वह कैंसर न बन जाए। चिकित्सकों ने एक ऐसे मरीज की उपचार की  उसे मौत के मुंह से निकाला। जिसकी टूटे दातों से बार जीभ में घाव होने से कैंसर हो गया था। अब मरीज पूरी तरह सुरक्षित है। 

मीडिया को जानकारी देते हुए मैक्स हॉस्टिल के डा रेडिएशन ऑन्कोलॉजी विभाग के निदेशक डॉ. मनोज तयाल ने विवि रोड़ सैंटर पर बताया कि हापुड़ निवासी अमित त्यागी को तीन महीनों से जीभ पर एक नॉन-हीलिंग घाव और तेज दर्द था, जिसके कारण वह मैक्स अस्पताल पटपड़गंज पहुंचे। चिकित्सकीय परीक्षण में जीभ के दाहिनी ओर एक गहरा घाव पाया गया। पूरी जांच के बाद उन्हें जीभ के कैंसर का पता चला। "निदान के बाद, हमने ट्यूमर को हटाने के लिए सर्जरी करने का निर्णय लिया, जिसमें प्लास्टिक सर्जरी द्वारा पुनर्निर्माण भी शामिल था। सर्जरी के बाद, उन्हें 6.5 सप्ताह तक रेडियोथेरेपी और कम डोज़ की कीमोथेरेपी दी गई। श्री त्यागी को इमेज गाइडेड रेडिएशन थेरेपी (IGRT) तकनीक द्वारा उपचार प्रदान किया गया, जिससे उच्च-सटीकता वाली रेडिएशन थेरेपी संभव हो सकी और स्वस्थ टिशूस पर प्रभाव न्यूनतम रहा। पूरे उपचार के दौरान उनकी करीबी निगरानी की गई और आज वे कैंसर-मुक्त हैं।" डॉ. मनोज ने आगे कहा, "समय पर जांच और उन्नत तकनीकों का समावेश कैंसर उपचार के परिणामों को बेहतर बनाता है। IGRT जैसी अत्याधुनिक तकनीकों से उपचार की सटीकता बढ़ती है, जिससे साइड इफेक्ट्स कम होते हैं और रोगी की रिकवरी तेज होती है।"



No comments:

Post a Comment

Popular Posts