बाइक टच होने पर दबंगों ने ली युवक की जान 

मेरठ। थाना  सरधना में गुरुवार रात एक मामूली विवाद ने भयानक रूप ले लिया। दौराला पुल पर जाम के दौरान बाइक टच होने पर दबंगों ने एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस घटना में युवक के पिता और चाचा भी गंभीर रूप से घायल हो गए।  पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य की तलाश के लिए दबिशे दी जा रही है। 

घटना गुरुवार रात की है। असलम अपने पिता इसराइल और चाचा जब्बार के साथ गन्ना उठाने गया था। दौराला पुल पर जाम में फंसे असलम की बाइक आगे खड़ी दूसरी बाइक से टच हो गई।इस छोटी सी बात को लेकर कहासुनी हुई और आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। कुछ देर बाद आरोपी अपने साथियों के साथ लौटे और तीनों को लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। पुलिस को देखकर आरोपी भाग गए, लेकिन पुलिस ने एक आरोपी को बाइक समेत पकड़ लिया।घायलों को पहले सरधना के अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने तीनों को मेरठ रेफर कर दिया, जहां उपचार के दौरान असलम की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने थाने में चार नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

सरधना इंस्पेक्टर ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना के बाद गांव के लोग बड़ी संख्या में थाने पहुंचे और कार्रवाई की मांग की।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts