खाने पीने की चीजों में मिलावट करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की मांग 

 एंटी करप्शन मूवमेंट ने  सहायक आयुक्त खाद्य को दिया ज्ञापन

मेरठ, 5 मार्च। जनपद में धड़ल्ले से हो रही मिलावट खोरी के विरुद्ध एंटी करप्शन मूवमेंट भारत के एक प्रतिनिधिमंडल ने डॉक्टर ओमकार गुप्ता के आवाहन पर तथा नजम जिया सिद्दीकी के नेतृत्व में एकत्र होकर एक ज्ञापन सहायक आयुक्त खाद्य को दिया। 

ज्ञापन में मांग की गई है कि  मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचकर जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों के विरुद्ध आवश्यक कठोर कार्रवाई कराई जाए।

फल, सब्जी, चाट, पकौड़ी ठेलो पर बिकने वाली मिठाई जलेबी समोसा चाऊमीन पानी पतासे आदि बेचने वालों के लाइसेंस चेक कराए जाएं और उनके द्वारा प्रयोग किये जा रहे कच्चे माल का सैंपल लेकर माल की शुद्धता की जांच कराई जाए। 

एंटी करप्शन मूवमेंट के पदाधिकारी ने सहायक आयुक्त से अपील की है कि हलवाई और बेकरी के द्वारा प्रयोग किए जाने वाले कच्चे माल की शुद्धता की जांच और हलवाई तथा बेकारी संचालकों द्वारा इस्तेमाल किया जा रहे कच्चे माल का सैंपल लेकर उसकी गुणवत्ता की जांच करवाई जाए। 

प्रतिनिधि मंडल ने मांग की है कि दूध से तैयार होने वाले मावा पनीर घी आदि की गुणवत्ता की जांच करने और उनके सैंपल लेकर शुद्धता की जांच कराई जाए और जांच रिपोर्ट स्थानीय अखबारों में सर्वाधिक रूप से प्रकाशित कराई जाए ताकि आम जनता को ऐसे  व्यापारियों का पता चल सके जो मिलावट खोरी का धंधा कर रहे हैं। 

ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष  डॉक्टर ओमकार गुप्ता, महिला सेल की राष्ट्रीय प्रभारी श्रीमती नरवदा गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष नजम जिया सिद्दीकी, मेरठ मंडल अध्यक्ष रमेश चंद्र गुप्ता, मेरठ मंडल मीडिया सेल के अध्यक्ष हरिओम शर्मा, जिला अध्यक्ष खजान सिंह सिसोदिया, जिला उपाध्यक्ष मस्नूद अली, फौजी विंग के महानगर अध्यक्ष लीलापत सिंह,  आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts