सृजन 2025 के तहत मेरठ कॉलेज में हुई सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता
नृत्य, कला, संगीत भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग: प्रो युद्धवीर सिंह
मेरठ। मेरठ कॉलेज में बुधवार को सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता हुई। इसमें छात्र-छात्राओं की विभिन्न टीमों ने प्रस्तुति देकर संस्कृतियों के रंगों से सराबोर कर दिया। इस अवसर पर वाणिज्य विभाग की टीम अव्वल रही।
मूट कोर्ट में आयोजित 'सृजन 2025' के तहत अंतिम दिन सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता हुई। इसमें छात्र एवं छात्राओं ने देशभक्ति एवं विभिन्न प्रदेशों के लोक नृत्य प्रस्तुत किए। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रो युद्धवीर सिंह ने मां सरस्वती की अनुकृति के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया। प्रतियोगिता में वाणिज्य संकाय की टीम प्रथम रही। वहीं, कला संकाय की टीम द्वितीय तथा विज्ञान संकाय की टीम तृतीय स्थान पर रही। इस अवसर पर राजकीय कॉलेज की पूर्व प्राचार्य प्रो रेखा तिवारी एवं स्वाराँचल संगीत अकादमी की निदेशक प्रो शैल शर्मा जज रहीं।
इस अवसर पर कार्यक्रम की संयोजिका प्रो रेखा राणा, डीन प्रो अनिता मलिक, चीफ प्रोक्टर प्रो अनिल राठी, प्रो निशा मनीष, प्रो वाचस्पति, प्रो सीमा शर्मा, प्रो शालिनी त्यागी, प्रो चंद्रशेखर भारद्वाज, प्रो अर्चना सिंह, प्रो आभा अवस्थी, सांत्वना शर्मा, प्रो ममता शर्मा, प्रो सीमा पंवार, प्रो दयानंद द्विवेदी, डॉ अशोक शर्मा, डॉ डॉ मेघा शर्मा, डॉ राकेश त्यागी, डॉ रुनझुन, डॉ आशनि भार्गव एवं डॉ आलिया आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment