मेडिकल कॉलेज में साइंटिफिक स्केचिंग प्रतियोगिता का आयोजन
मेरठ। मेडिकल कॉलेज के फिजियोलॉजी विभाग बहुउद्देशीय हाल में साइंटिफिक स्केचिंग प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। उक्त प्रतियोगिता में एमबीबीएस पाठ्यक्रम के सत्र 2024 के सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता में छात्रों ने मानव शरीर में होने वाली विभिन्न क्रियाओं को स्केचिंग द्वारा अभिव्यक्त किया। छात्रों द्वारा पाथवे,ई.सी.जी.,डायलिसिस,ओवेरियन साइकिल आदि विषयों पर स्पष्ट एवं विषय अनुरूप स्केचिंग की। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों को सीबीएमई के नए पाठ्यक्रम के अनुरूप फिजियोलॉजी विषय को गहनता से समझना था। विभागाध्यक्ष ने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओ से छात्रों में विषय के प्रति रुचि एवं जागरूकता उत्पन्न होती है।सर्वश्रेष्ठ साइंटिफिक स्केचिंग को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा।उपरोक्त प्रतियोगिता का संचालन फिजियोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ प्रीती राठी, डॉ ललित चौधरी,डॉ अंशु टंडन,डॉ प्रतिभा रानी, डॉ मेघा, डॉ अलका श्रीवास्तव एवं डॉ आशीष पांचाल, द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विभाग के समस्त परा-स्नातक छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे।उपरोक्त ज्ञानवर्धक प्रतियोगिता के आयोजन हेतु प्राचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने फिजियोलॉजी विभाग को शुभकामनाएं दी एवं भविष्य में भी इस तरह की आयोजन हेतु प्रोत्साहित किया।
No comments:
Post a Comment