गुर्जर समाज  को सभी जातियों के साथ भाईचारा और आपसी स्वार्थ की भावना बनाकर रहना चाहिए -डा सोमेन्द्र तोमर 

 गुर्जर समाज को अपने राजनैतिक हित व मान सम्मान को ध्यान में रखते हुए सही समय पर संगठित होकर निर्णय लेना चाहिए- अतुल प्रधान 

 विवि के सुभाष चन्द्र प्रेक्षागृह में गुर्जर जनजाग्रित सम्मेलन का आयोजन 

 मेरठ। शनिवार को गुर्जर  अन्तर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर सी.सी.एस यू  के नेता सुभाष चन्द्र बोस प्रेक्षगृह में संयुक्त गुर्जर परिसंघ मेरठ द्वारा गुर्जर समाज के सामाजिक, राजनैतिक, शैक्षिक मुद्दों पर आधारित एक गुर्जर जनजाग्रति का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अध्यक्षता कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रद्धेय परम  स्वामी कर्मवीर जी द्वारा की गई। इस कार्यक्रम का कुशलता से संचालन संजीव प्रधान ने किया।

इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मा० मंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर  ऊर्जा राज्य मंत्रो, ने कहा कि गुर्जर समाज को सभी जातियों के साथ भाईचारा और आपसी स्वार्थ की भावना को बनाकर रखना चाहिए तथा नशे और लडाई झगडों से दूर रहकर अपने परिवार गांव और समाज का नाम रोशन करने के लिये उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिये एक लगन और एक उद्देश्य बनाकर तैयारी करनी चाहिए। हमारा समाज का इतिहास बहुत ही गौरवशाली है। देश की आजादी में हमारे मेरठ के शहीद कोतवाल धनसिंह गुर्जर और तमाम समाज के हजारों व्यक्तियों ने देश की आजादी में अपनी जान माल और प्राणों की कुरबानी दी है। हमें उनसे सीख लेकर राष्ट्रहित की भावना को मजबूत करना चाहिए।



सांसद बिजनौर चंन्दन चौहान ने कहा कि मेरठ एक क्रान्तिकारी जिला है यहां से सामाजिक भाईचारे और समाज हित के मुद्दों को लेकर एक सराहनीय शुरूआत संयुक्त गुर्जर परिसंघ द्वारा की जा रही है। इसमें इस संगठन को अपने पुरानी परम्परागत विश्वसनीय और समानजनक पंचपरमेश्वर की व्यवस्था को बहाल करना चाहिए। आपस के सभी आपसी विवाद और लडाई झगडों का समाधान करने का जिम्मेदार लोगों को हमेशा प्रयास करना चाहिए। हम समाज हित के मुद्दों और आपके प्रयास और जनजाग्रती मिशन की सराहना करते है इस नेक कार्य में अपनी ओर से हम हमेशा यथा सम्भव सहयोग करेगे।

सरधना विधायक अतुल प्रधान ने कहा कि गुर्जर समाज को अपने राजनैतिक हित व मान सम्मान को ध्यान में रखते हुए सही समय पर संगठित होकर निर्णय लेना चाहिए। पिछले काफी समय से गुर्जर समाज को राजनीति में सही तरह से सम्मान नही मिल रहा है। इसके लिये भी सामाजिक संगठनों को मिलकर प्रयास करना चाहिए। हमें समाज को संगठित कर आपसी भाईचारे की भावना को मजबूत बनाना चाहिए उन्होने आयोजन कमेटी की एक अच्छा सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करने की प्रशंसा की।

इस कार्यक्रम को पूर्व सांसद हरीशपाल मेरठ ने भी सम्बोधित किया और उन्होने कहा संयुक्त गुर्जर परिसंघ ने एक सराहनीय सार्थक शुरूआत की है। एक अच्छे सामाजिक जन जाग्रति से जुडे महत्वपूर्ण कार्यों के लिये सभी का जोडकर संयुक्त रूप से समाजहित में अच्छा प्रयास है। इसके लिए आयोजन कमेटी की भी सराहना की।

कार्यक्रम के आयोजक  भोपाल सिंह गुर्जर तथा कार्यक्रम संयोजक जगदीश पुठ्ठा ने बताया कि यह कार्यक्रम पूरी तरह गैर राजनैतिक है यहाँ पर ग्राम पंचायत सदस्य से लेकर ब्लॉक प्रमुख, विधायक, सांसद और मंत्री एकसमानता के साथ समाज के बीच में बैठे है। इस कार्यक्रम में मेरठ के सभी 221 गांव से जिम्मेदार समाज हितेशी व्यक्ति शामिल है उन्होने संगठन के समाज हित में उद्देश्य और गुर्जर समाज से जुड़े मुद्दों के लिये किये जा रहे प्रयास के सम्बन्ध में विस्तार से बताया। इस कार्यक्रम में मेरठ के गुर्जर समाज के सभी नेशनल और स्टेट स्तर के कुशल खिलाडियों को भी प्रस्तति पत्र तथा प्रतीक चिन्ह देकर आयोजन कमेटी और सभी मुख्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे योग ऋषि स्वामी कर्मवारी महाराज ने गुर्जर समाज को सभी सामाजिक कुरितयों मृत्युभोज, शादी में डीजे और अनावश्यक खर्च तथा दहेज प्रथा और अंधविश्वास जैसी सामाजिक कुरितयों से दूर रहकर अपने बच्चों को गुरुकुलीय शिक्षा से लडकों और लड़कियों को उच्च संस्कारवान बनाने की बता कही। स्वामी जी ने भी समाज में आपसी विवादों और समाज को मान सम्मान की के लिये राजनीति रूप से जागरूक करके सही दिशा में ले चलने के लिये गर्जर समाज की जिम्मेदार पंचपरमेश्वर व्यवस्था को मजबूत बनाकर सभी समस्याओं को समाधान करने की बात कही जिसका कार्यक्रम में मौजूद हजारों जिम्मेदार लोगों ने हाथ उठाकर उनका समर्थन किया।

इस अवसर पर समाज हित के जुडे मुद्दों के लिये मेरठ से संयुक्त गुर्जर परिसंघ द्वारा किये गये इस सफल गुर्जर जनजाग्रति कार्यक्रम को आयोजित करने वाली आयोजन कमेटी के सभी सदस्यों विरेन्द्र गुर्जर, डॉ आदित्य लिसाड़ी, डॉ दीपक शरण मोरल, सचिन राणा, सुभाष नागर, प्रवीण प्रधान, सुमित प्रधान, संजय प्रधान, संजीव राणा, मनोज बुटार, संजय प्रधान, किरण भाटी, जितेंद्र ठेकेदार, प्रताप सिंह, लवकुश शास्त्री रणवीर सिंह, राममेहर गुर्जर, प्रशांत दादरी, वेदपाल चपराना, अहलकार नागर, गुलवीर पार्षद, जयवीर पार्षद, गिरेंद्र प्रधान, रामफल चेयरमेन, किरण भाटी, बेगराज प्रधान, जसवीर राणा, शोबीर सिंह, विनय कुमार, विनोद चेयरमेन, भवर सिंह, पप्पू प्रमुख, युदवीर सिंह, विपिन गंगानगर, मुकेश प्रधान, नवीन प्रधान, मनोज प्रधान, नरेन्द्र प्रधान, रविन्द्र प्रधान, ओंकार सिंह, सहस्त्र पाल, सरजीत प्रमुख, नितिन प्रमुख, सतीश मावी, उमेश प्रधान, ब्रजवीर मावी, देवेन्द प्रमुख, प्रदीप पार्षद, अमरपार प्रमुख, मा० टिकम सिंह, कुलदीप जझेंडी, अश्वनी गुर्जर, कुलदीप बैसला, नितिन गुर्जर, डॉ विनोद बसोया, सचिन राणा, सुमित धामा 61 सदस्य आयोजन कमेटी को सम्मानित किया गया इस दौरान कार्यक्रम में गुर्जर समाज के, बड़े उद्यमी, बिल्डर, प्रोफेसर डॉक्टर, वकील एवम सभी गांव के जिम्मेदार व्यक्ति और सभी ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य एवं समस्त ग्राम प्रधान मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts