शिक्षा की अनूठी मिशाल बनेगी एलपीसी अकादमीः जिलाधिकारी

अंबेडकरनगर।  कजरी, बरियावन में नव निर्मित एल.पी.सी. इंटरनेशनल अकादमी का शुभारंभ जिलाधिकारी अविनाश सिंह एवं पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि यह अकादमी विरासत के साथ विकास की अनूठी मिशाल बनेगी, जहां बच्चे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ग्रहण करेंगे।
जनपद के पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने शिक्षा के महत्व को रेखांकित किया। सरदार पटेल ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स के अध्यक्ष कमला प्रसाद वर्मा ने कहा कि‌ बरियावन के आसपास के विद्यार्थियों के लिए यह शिक्षण संस्थान लाभप्रद सिद्ध होगा, अब उन्हें गुणवत्तायुक्त शिक्षा के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर उर्फ साधू वर्मा ने डॉ. आदर्श के प्रयास की सराहना की।
अकादमी के निदेशक डॉ. आदर्श चौधरी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि यह शिक्षण संस्थान गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए कटिबद्ध है और सत्र 2025-26 से प्ले ग्रुप से कक्षा 6 तक की कक्षाएं सीबीएसई बोर्ड के अनुसार संचालित होंगी, फिर आगे इंटर तक बढ़ती जाएंगी।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. अजय वर्मा 'अजेय' द्वारा किया गया एवं धन्यवाद ज्ञापन अकादमी के प्रबंधक रवीश चौधरी ने किया। इस अवसर पर अयोध्या के बीजेपी प्रभारी डॉ. मिथिलेश त्रिपाठी, बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष रमाशंकर सिंह, रिटायर्ड आईएएस सुरेन्द्र विक्रम, प्रो. विश्वनाथ वर्मा, श्रीराम वर्मा, एआरटीओ सियाराम वर्मा, अ.प्रा.एसओसी सुरेन्द्र चौधरी ' फग्गू', प्रो. ओम प्रकाश चौधरी, गोपेंद्र विक्रम, डॉ. जेके वर्मा, शशि दूबे, पवन चौधरी, उमेश वर्मा, राम प्रकाश यादव, डॉ. राम उजागिर वर्मा, सुनील यादव, डॉ. देवेंद्र चौधरी, राजित राम वर्मा, अजय सिंह चौधरी, उषा चौधरी, अमिता वर्मा, दीपा वर्मा, अनिल वर्मा, सूर्यकांत वर्मा सहित विभिन्न ग्राम सभाओं के प्रधान, शिक्षक, सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts