सिद्धार्थ-कियारा ने दी खुशखबरी, घर में गूंजने वाली है किलकारी
मुंबई। बॉलीवुड के पावर कपल में से एक सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने अपने फैंस के साथ बड़ी खुशखबरी शेयर की है। कपल जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं। सिद्धार्थ कियारा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक क्यूट सी पिक्चर शेयर करते हुए इसे अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा गिफ्ट बताया। कपल ने साल 2023 में वैलेंटाइन वीक में राजस्थान के सूर्यगढ़ पैलेस में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी।
सिद्धार्थ कियारा बॉलीवुड के सबसे खूबसूरत कपल में से एक हैं दोनों 7 फरवरी 2023 को शादी के बंधन में बंधे बंधे थे और अब दो साल बाद दोनों की जिंदगी में बड़ी खुशी ने दस्तक दी है। सिद्धार्थ और कियारा ने इंस्टाग्राम पर एक क्यूट फोटो शेयर की है। जिसमें दोनों के हाथ में छोटे बेबी के मोजे रखे हैं। तस्वीर के साथ कपल ने कैप्शन लिखा, 'हमारी जिंदगी का सबसे बड़ा गिफ्ट जल्दी ही आएगा'। सिद्धार्थ कियारा का ये पोस्ट शेयर करते ही बॉलीवुड सेलेब्स और फैंस की तरफ से कमेंट सेक्शन में बधाईयों का तांता लग गया।
No comments:
Post a Comment