एक या दो नहीं बल्कि चार गानों पर डांस करेंगे अक्षय ओबेराय
मुंबई। एक्टर अक्षय ओबेरॉय, वरुण धवन और जान्हवी कपूर स्टारर अपकमिंग फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में चार गानों पर डांस करते नजर आएंगे। अभिनेता ने बताया कि करण जौहर की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म उनके लिए बेहद खास है। अक्षय ‘फाइटर’ के गाने ‘शेर खुल गए’ में अभिनेता ऋतिक रोशन के साथ डांस कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि मुझे हमेशा से डांस करना पसंद रहा है लेकिन यह पहली बार है जब मैं एक ही फिल्म में 4 गानों पर डांस करता नजर आऊंगा।
अक्षय ने बताया कि 'शेर खुल गए’ में ऋतिक रोशन के साथ डांस करना एक शानदार अनुभव था। वरुण धवन, सान्या और जान्हवी कपूर भी बेहतरीन डांसर हैं और ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ के साथ मुझे वास्तव में अपने इस पहलू को तलाशने का मौका मिला और यह मेरे लिए रोमांचक एहसास है। उन्होंने कहा कि स्क्रिप्ट की मांग थी कि फिल्म में कई एनर्जेटिक गाने हों। उन्होंने बताया कि मुझे कभी भी ऐसे रोल का हिस्सा बनने का मौका नहीं मिला। यह पहली बार है, जब मैं किसी फिल्म में इतना डांस करूंगा. मैं फिल्म और गाने को लेकर उत्साहित हूं. इन गानों की शूटिंग में मुझे बहुत मजा आया।
No comments:
Post a Comment