तेज रफ्तार बाइकोंकी  टक्कर में 5 की मौत

 आगरा ।  शनिवार देर रात 2 बाइकों की टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है। देर रात एसएन मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी पर चीख पुकार मची रही। मरने वालों में एक ही परिवार के चार लोग बताए जा रहे हैं। हादसा आगरा-जगनेर मार्ग पर गहर्राकलां रोड पर हुआ।

पुलिस ने बताया- सैंया के रहने वाले चार लोग भगवान दास (35), वकील (30), रामस्वरूप (28) और सोनू (25) रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए गढ़मुक्खा गए थे। जबकि बुलेट पर करन और कन्हैया सवार थे, जो कागारौल के रहने वाले थे।हादसे में बाइक सवार 4 लोगों और बुलेट सवार एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर घायल है। जिसका इलाज एसएन अस्पताल में चल रहा है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts