हिंदुस्तान ओलंपियाड में जिला स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त कर  छात्रा कनिष्का चौधरी हुई सम्मानित

बिजनौर । डी मोंटफोर्ट एकेडमी की प्रतिभाशाली छात्रा कनिष्का चौधरी (कक्षा 11), ने हिंदुस्तान ओलंपियाड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जिला स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के लिए उन्हें सम्मान समारोह में ₹1100 का नकद पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र एवं मेडल से सम्मानित किया गया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. समीर वर्मा एवं शैक्षणिक निदेशक डॉ. के.के. शर्मा ने कनिष्का को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि उनकी यह सफलता न केवल विद्यालय के लिए गर्व की बात है, बल्कि अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कनिष्का के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उनके सतत् प्रगति पथ पर आगे बढ़ने की आशा व्यक्त की।विद्यालय परिवार कनिष्का की इस उपलब्धि पर हर्षित है और उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना करता है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts