गुरू तेग बहादुर में वार्षिक परिणामों की घोषणा
मेरठ। गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल' में कक्षा 1 से 7 तक के विद्यार्थियों के वार्षिक परिणामों की घोषणा की गई, जिसके अंतर्गत बच्चों की मेहनत और समर्पण का परिणाम दिखाई देता है । हमें उम्मीद है कि वे अपनी शिक्षा में आगे भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे । विद्यार्थियों एवं अभिभावकगण का उत्साह देखने लायक था ।विभिन्न कक्षाओं में प्रथम आने वाले छात्र , छात्राओं की सूची इस प्रकार है ।
कक्षा 1 का छात्र उमे एवं ऐमन , कक्षा 2 के मिर्ज़ा ,राफिया , कक्षा 3 के केशव, अमरीन कौर कक्षा 4 के मनन ,जैनब ,कक्षा 5 के प्रखर ,शौर्य , कक्षा 6 के गर्व और हर्ष ,कक्षा 7 के क्यारा एवं निकुंज । बच्चों ने अपनी सफलता का झंडा लहरा कर स्कूल का नाम रोशन किया । कॉर्डिनेटर प्रभा राव एवं समस्त शिक्षकगण का विशेष योगदान रहा । प्रधानाचार्य डॉ कर्मेंद्र सिंह जी ने सभी बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना तथा उन्हे अनुशासन में रहते हुए और उत्तम प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया, उन्होंने कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र - छात्राओं को प्रमाण-पत्र वितरित किए ।
No comments:
Post a Comment