रॉयल एनफील्ड ने भारत में क्लासिक 650 पेश की
मेरठ : मिडसाईज़ मोटरसाईकल सेगमेंट (250 सीसी से 750 सीसी) में ग्लोबल लीडर, रॉयल एनफील्ड ने भारत में क्लासिक 650 पेश की है। इसका मूल्य 3,37,000 से शुरू होता है। क्लासिक 650 क्लासिक रेंज की विरासत को आगे बढ़ाते हुए टाईमलेस सौंदर्य के साथ आधुनिक डिज़ाईन और सॉफिस्टिकेटेड कारीगरी का बेहतरीन मिश्रण पेश कर रही है, जो मोटरसाईक्लिंग की शुद्ध भावना के अनुरूप है।
क्लासिक 650 के लॉन्च के बारे में बी गोविंदराजन, मैनेजिंग डायरेक्टर, आयशर मोटर्स लिमिटेड एवं सीईओ, रॉयल एनफील्ड ने कहा, ‘‘क्लासिक 650 एक मोटरसाईकल ही नहीं, बल्कि हमारी समृद्ध विरासत का गौरव है। यह टाईमलेस डिज़ाईन के साथ सरल परफॉर्मेंस का बेहतरीन मिश्रण पेश करती है। यह रॉयल एनफील्ड की भावना को आगे बढ़ा रही है, जिसमें बेजोड़ कारीगरी राईडर और मशीन के बीच स्थिर जुड़ाव विकसित करती है। यह 650सीसी के पैरेलेल ट्विन प्लेटफॉर्म पर बनाई गई है, जिसमें रिफाईनमेंट, क्षमता और सड़क पर दबदबे का बेजोड़ तालमेल है। इसलिए यह उन महत्वाकांक्षी राईडर्स के लिए सर्वश्रेष्ठ मोटरसाईकल है, जो क्लासिक के डीएनए के साथ ज्यादा शक्ति और बहुमुखी उपयोगिता चाहते हैं। क्लासिक 650 के साथ हमन न केवल एक मोटरसाईकल बनाई है, बल्कि हमने आने वाली पीढ़ियों के लिए शुद्ध मोटरसाईक्लिंग के सार का संरक्षण किया है। हम यह आईकोनिक मशीन भारत में पेश करने के लिए उत्साहित हैं। मुझे विश्वास है कि यह मोटरसाईकल उसी जोश के साथ अपनाई जाएगी, जो हमारे राईडिंग समुदाय की पहचान है।’’
क्लासिक ने मोटरसाईकल की दुनिया में एक सांस्कृतिक क्रांति ला दी है। रॉयल एनफील्ड के इतिहास में समाई हुई क्लासिक की विरासत मोटरसाईक्लिंग के स्वर्णिम युग से चली आ रही है। क्लासिक 650 मोटरसाईकल में विरासत के साथ आधुनिकता, परंपरा के साथ इनोवेशन और पुराने समय की यादों के साथ आधुनिक कारीगरी का बेहतरीन मिश्रण पेश किया गया है। इसका हर कर्व, हर पॉलिश्ड मेटल एक्सेंट और हर सिग्नेचर डिटेल उस समय की कहानी सुनाती है, जब मोटरसाईकल आजीवन संभालकर रखने के लिए बनाई जाती थी।
रॉयल एनफील्ड ‘क्लासिक’ बिल्कुल शुद्ध रूप में आरई के डीएनए और सौंदर्य को पेश करती है। इस फाउंडेशन पर रॉयल एनफील्ड ने कई मोटरसाईकल मॉडल पेश किए हैं। ये मोटरसाईकल अपने बेजोड़ वंश, टाईमलेस सौंदर्य और पुराने समय के आकर्षण तथा विशिष्ट एवं स्थिर चरित्र के लिए मशहूर रही हैं। अपनी बेहतरीन कारीगरी और डिज़ाईन के साथ क्लासिक ऑटोमोटिव डिज़ाईन, एस्थेटिक्स और इंजीनियरिंग की मिसाल पेश करती है।
No comments:
Post a Comment