धीरेंद्र शास्त्री की कथा मेरठ में 25 मार्च से
जाग्रति विहार एक्सटेंशन में होगा आयोजन
सौ सीसीटीवी कैमरे कथा में लगाए जाएंगे, सामान्य के लिए निशुल्क व वीआईपी व वीवीआईपी के लिए विशेष पास जारी होंगे
मेरठ । सनातन कथा समिति के तत्वावधान में आगामी 25 से 29 मार्च तक जाग्रति विहार एक्सटेशन में बागेश्वर धाम कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा वाचक धीरेन्द्र शास्त्री कथा का पांच वाचन करेंगे। कथा में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद मनोज तिवारी , डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ,बृजेश पाठक , बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी मौजूद होंगे।
बेगमपुल जीरो माइंस पर स्थित एसजीएम गार्डन में कथा के बारे में जानकारी देते हुए मुख्य संयोजक नीरज मित्तल ने बताया सनातन समिति ने इस आयोजन के सुचारू संचालन के लिए नगर निगम, आवास विकास ,बिजली विभाग, एसपी सिटी व एसपी ट्रैफिक एव सीएफओ से समन्वय स्थापित कर सभी आवश्यक आवश्यताए पूरी कर ली है। उन्होंने बताया कथा स्थल पर विशेष चिकित्सा शिविर स्थापित रहेगा। जिसमें पुरूष व महिलाएं चिकित्सकों की उपलब्यधता रहेगी। 24 घंटे एंबूलेस की सुविधा मुहैया करायी जाएगी। आग बचने के लिए व्यापक इंतजाम किए गये है। कथा स्थल पर तीन फायर गाड़िया के साथ 15 फायर मार्शल तैनात होंगे। जिसकी देखरेख अमित त्यागी के हाथों सौंपी गयी है। कथा स्थल के पास पांच पार्किग स्थल चिन्हित किए गये है। जिससे जाम से बचा जा सकेगा। पूरे कथा के दौरान सौ सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। जो मुख्य मार्गो, आयोजक स्थल, पार्किंग स्थल पर लगाए जाएंगे। जिससे कथा में आने वाले श्रद्धालुूओं सुरक्षा की जा सके। कथा स्थल में ही पेड फास्ट फूड स्टॉल लगाए जा रहे है। बाहरी विक्रेताओं को सामान बेचने की अनुमति नहीं होगी।
कथा वाचक धीरेन्द्र शास्त्री की कथा में सामान्य प्रवेश पूरी तरह निशुल्क होगा। वीआईपी व वीवीआईपी के लिए विशेष पास जारी किए जाएंगे। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार कथा सुनने के लिए परेशानी न हो इसके लिए कथा स्थल व बाहरी क्षेत्र में बडे -बडे स्क्रीन लगाए जाएंगे। इस मौके पर संजय त्रिपाठी, राजेश खन्ना, ऋषि त्यागी, संजीव मित्तल, अरूण अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, विपिन सिहंल, सुमित सिंघल, अर्चित सिंहल, संजीव अग्रवाल, चिराग गुप्ता आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment