मेरठ कॉलेज में हुई सृजन 2025 एवं रोवर रेंजर कैंप की शुरुआत

मेरठ। मेरठ कॉलेज में साहित्यिक एवं सांस्कृतिक परिषद के तत्वावधान  में 'सृजन  2024 का शुभारंभ हुआ। इसमें पहले दिन आशुभाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें प्रतिभागी कृतिका सिंह ने अव्वल स्थान प्राप्त किया। 

कार्यक्रम का प्रारंभ कार्यवाहक प्राचार्य प्रो नीरज कुमार, प्रो पीसी शर्मा एवं  डॉ मनीषा त्यागी ने मां सरस्वती की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया।   कार्यक्रम की संयोजिका प्रो रेखा राणा ने अतिथियों का परिचय प्रस्तुति किया। आशुभाषण प्रतियोगिता में इक्कीस प्रतिभागियों ने विभिन्न समसामयिक विषयों पर सारगर्भित विचार रखे। इसे पश्चात प्रतियोगिता के परिणाम की घोषणा की गई। इसमें कृतिका सिंह ने प्रथम, मुक्ता भारद्वाज ने द्वितीय एवं वैभव भट्ट, प्रियंका सिंह एवं श्वेता चौहान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी के साथ मेरठ कॉलेज में रोवर रेंजर शिविर का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन सीनियर रेंजर लीडर प्रोफ़ेसर पूनम सिंह के द्वारा किया गया। स्काउट गाइड भवन लालकुर्ती से से आयी जिला संगठन कमिशनर गाइड श्रीमती पूनम चौधरी के नेतृत्व में रोवर रेंजर शिविर का संचालन किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts