...तो ट्राई करें रिवर्स हेयर वॉशिंग
- शहनाज़ हुसैन
हेयर वॉश तो अमूमन सभी करते हैं, मगर क्या आपने कभी रिवर्स हेयर वॉशिंग ट्राई की है। यदि आपके बाल अक्सर ड्राई, उलझे हुए या जल्दी ग्रीसी हो जाते हैं तो रिवर्स हेयर वॉशिंग आपके लिए काफी फायदेमन्द साबित हो सकता है। इस प्रक्रिया को प्री कंडीशनिंग भी कहते हैं। रिवर्स हेयर वॉशिंग परंपरागत रूप से बालों को धोने से उल्टा में एक नया चलन चला है। यह सामान्य हेयर वॉश के क्रम का उल्टा है जिसके अन्तर्गत बालों को पहले स्कैल्प से बचा कर कंडीशनर से धोते हैं और फिर शैम्पू से। कंडीशनर लगाने के बाद बालों को 5-10 मिनट तक छोड़ना होता है। इसके बाद शैंपू लगाकर बालों को धोया जाता है।
इस नई तकनीक से बाल धोने से स्कैल्प में जमे तेल और गंदगी आसानी से निकल आती है। रिवर्स हेयर वॉश से बाल कोमल और मुलायम बने रहते हैं और बालों में नमी बनी रहती है। इससे बाल हल्के और मुलायम बनते हैं। सुस्त और बेजान बालों से परेशान महिला इस तकनीक को अपना सकती हैं। यह काफी आसान तरीका है और आप इसे हफ्ते में एक बार इसे आजमा सकते हैं।
लेकिन इसे अपने डेली रूटीन में शामिल नहीं करें क्योंकि रोज बालों में शैंपू और कंडीशनर का इस्तेमाल करने से बालों को काफी नुकसान हो सकता है। सबसे पहले आप बाल पूरी तरह से गीले कर लीजिए क्योंकि नम या सूखे बालों पर कंडीशनर लगाने से इसे फैलाना मुश्किल होता है। फिर आप सिरों से लेकर लेंथ तक कंडीशनर को अच्छे से अप्लाई करें, लेकिन स्कैल्प पर लगाने से बचें नहीं तो बाल ऑयली हो सकते हैंं।
अब आप कंडीशनर को 5 से 10 मिनट लगाकर रखें ताकि इसके पोषक तत्व बालों में अच्छी तरह अवशोषित हो जाएं। कंडीशनर धोने से पहले प्राइमर की तरह काम करेगा और बालों की रक्षा करेगा ताकि शैम्पू बालों से प्राकृतिक तेल न छीन ले।
अब आप कंडीशनर के ऊपर ही शैंपू कर लीजिए फिर आप बालों को हल्के गुनगुने पानी से अच्छी तरह से धो लीजिए। गुनगुने पानी से बाल धोने से कंडीशनर की मोटी परत को साफ करने में मदद मिलेगी।
अगर आपके बाल ऑयली हैं, तो नॉर्मल पानी से ही हेयर वॉश करें। अंत में आप बालों को तौलिए से अच्छे से सुखा लीजिए।
जिन महिलाओं की ऑयली स्कैल्प है वह हफ्ते में दो बार रिवर्स हेयर वाश कर सकती हैं जबकि सामान्यत रिवर्स हेयर वाश हफ्ते में एक बार ही करना चाहिए
रिवर्स हेयर वॉशिंग के नुकसान
बालों को केमिकल से बचाने के लिए कंडीशनर काफी उपयोगी साबित होता है, मगर रिवर्स हेयर वॉश में अमूमन कंडीशनर पहले और शैंपू बाद में प्रयोग
किया जाता है। इससे खासकर मोटे बालों पर कंडीशनर ज्यादा असरदार नहीं होता है।
रिवर्स हेयर वॉशिंग हर किसी के बालों के प्रकार के लिए उपयुक्त नहीं हो सकता है। अत्यधिक तैलीय स्कैल्प वाले लोगों को यह चुनौतीपूर्ण लग सकता है क्योंकि कंडीशनर लगाने से उनके बाल चिपचिपे हो सकते हैं।
शैम्पू करने से बालों के स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए आवश्यक प्राकृतिक तेल खत्म हो सकते हैं, जिससे बाल रूखे और भंगुर हो सकते हैं। हालाँकि, शैम्पू करने से पहले कंडीशनिंग करने से इन तेलों को सुरक्षित रखने में मदद मिलती है, जिससे शैम्पू बहुत अधिक नमी को हटाए बिना बालों को साफ कर सकता है जिससे बालों का प्राकृतिक संतुलन और चमक बनी रहती है। रिवर्स हेयर वॉशिंग से उन लोगों को भी लाभ हो सकता है जिनके बाल रंगे हुए हैं। शैम्पू करने से पहले कंडीशनर लगाने से एक सुरक्षात्मक परत बनती है, जिससे बालों के रंग या हाइलाइट पर शैम्पू का प्रभाव कम होता है। यह तकनीक आपके बालों के रंग की जीवंतता और लंबे समय तक टिके रहने में मदद करती है। जिससे सैलून जाने के बीच का समय बढ़ जाता है।
No comments:
Post a Comment