बहन की शादी से लौट रहे युवक को ट्रक ने कुचला ,मौत
ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर लगाया जाम ,वाहनों में की जमकर तोड़फोड
मेरठ। थाना मेडिकल क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 19 साल के युवक की मौत हो गई। बुधवार रात को गोकुलपुर के पास गढ़ रोड पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार युवक को कुचल दिया।हादसे की सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। गुस्साए लोगों ने कई वाहनों में तोड़फोड़ की और शव रखकर सड़क जाम कर दी।वे मुआवजे की मांग कर रहे थे। मौके पर सीओ सिविल लाइन अभिषेक त्रिपाठी पहुंचे इसके बाद मामला शांत कराया।
मुरलीपुर निवासी आकाश तोमर फूलबाग कालोनी में किराए के मकान में परिवार के साथ रहता था। आकाश अपनी चचेरी बहन खुशी की शादी से लौट रहा था। जैसे ही उसकी स्कूटी गोकुलपुर के पास पहुंची। तभी साामने से तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी। मौके पर ही आकाश की मौत हो गयी। ट्रक चालक मौके से ट्रक को लेकर फरार हो गया। हादसे की जानकारी मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जेब से मिले कागजात से आकाश की पहचान हुई। घटना की जानकारी परिजनों को दी गयी तो वहां कौहराम मच गया। आनन फानन में परिजन रोते पिटते मौके पर पहुंचे। आकाश की मौत की खबर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। परिजनों और पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई। लोगों ने पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाए।करीब 4 घंटे के प्रदर्शन के बाद सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी ने आरोपी चालक पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। गुस्साए घरवालों ने कुछ वाहनों में तोड़फोड़ भी कर दी।
परिजनों ने बताया कि बुधवार को आकाश के चाचा की बेटी की शादी थी। चचेरी बहन खुशी की शादी में आकाश मुरलीपुर गांव गया था।शाम छह बजे आकाश बहन की विदाई कराकर स्कूटी से वापस लौट रहा था। जब वो गोकुलपुर के पास पहुंचा तो वहां यह हादसा हो गया। डॉक्टरों ने उसे मृत बता दिया।इसके बाद परिजन शांत हुए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश कर रही है।
No comments:
Post a Comment