हत्यारोपी की गिरफ्तारी न होने पर किसानों ने घेरा जानी थाना
थाने के चारों ओर लगाई बैरिकेटिंग
मेरठ। पुलिस द्वारा हत्यारोपी की गिरफ्तारी न कर पाने के चलते गुरूवार को किसानों ने जानी थाने का घेराव कर दिया। किसानों चारों तरफ से बेरिकेडिंग कर दी। किसानों ने चेतावनी दी अगर आरोपियों की अरेस्टिंग नहीं हुई तो वह बड़ा आंदोलन करने को विवश होंगे।
बृहस्पतिवार भोर में किसान थाने के पास बांस, बल्ली लेकर पहुंचे। किसानों ने खुद ही थाने के चारों तरफ बांस की दीवार बनाकर बेरिकेडिंग कर दी। थाना अंदर और चारों ओर आने, जाने का रास्ता बंद। इसके बाद किसान प्रदर्शन करने लगे।किसानों ने कहा कि पुलिस ने अब तक इमरान हत्याकांड के आरोपी रिंकू को अरेस्ट नहीं किया है। कहा कि जानी पुलिस को हमने अल्टीमेटम दिया था। अगर पुलिस ने आरोपी नहीं पकड़ा तो किसान धरना देंगे। यह उसी का एक नमूना है।बेरिकेड्स लगने के बाद मौके पर दूसरे थानों की फोर्स भेजी गई। साथ ही मामला और न बढ़े इसलिए फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी भेजी गई। मौके पर थानाध्यक्ष ने किसी तरह किसानों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment