पुलिस ने राजस्थान के तीन गोतस्कर दबोचे ,ट्रक जब्त

 मेरठ। थाना सरधना पुलिस ने गो तस्करी के एक मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी राजस्थान के रहने वाले हैं। पुलिस ने इस मामले में एक ट्रक भी जब्त किया है।

घटना 20 फरवरी की है। उप निरीक्षक अजीत कुमार शाक्य की शिकायत पर सरूरपुर थाने में मामला दर्ज किया गया था। शिकायत में बताया गया कि ग्राम पथौली के जंगल में स्थित गन्ने के खेत से कुछ लोग आवारा गोवंशों को ट्रक नंबर RJ 29 GB 3388 में लाद रहे थे।पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11 के साथ गोवध अधिनियम की धारा 3/5A/8 भी जोड़ दी। इसी दिन पुलिस ने ट्रक को भी जब्त कर लिया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ और पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देश पर 26 फरवरी को सरूरपुर पुलिस ने करनावल रजवाहे की झाल के पास से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान श्रवण (31 वर्ष), मनोहर (59 वर्ष) और हैदर (32 वर्ष) के रूप में हुई है। श्रवण कोठपुतली के बानसूर का रहने वाला है, जबकि मनोहर और हैदर अलवर जिले के निवासी हैं।पुलिस जल्द ही आरोपियों को न्यायालय में पेश करेगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts