शिक्षिकाें व विद्यार्थियों काे को दिलाई टीबी मुक्त भारत की शपथ
मेरठ। इस साल के अंत तक देश को टीबी मुक्त भारत करने के लिए अभियान जोरशोर से जारी है। इसी क्रम में राष्ट्रीय क्षय-रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान के तहत उच्च प्राथमिक कन्या कंपोजिट विद्यालय फफूंडा टीबी यूनिट में टीबी जागरूकता कार्यक्रम किया गया। इस दौरान टीबी विभाग के लोगों ने शिक्षकों व विद्यार्थियों को टीबी मुक्त भारत की शपथ दिलाई गयी।
जिला पीपीएम कोऑर्डिनेटर शबाना बेगम द्वारा जागरूकता कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने बहुत ही उत्साह पूर्वक टीबी की जानकारी प्राप्त की टीबी की शपथ विद्यालय की सहध्यापिका अंजू शर्मा द्वारा दिलाई गई। इस मौके पर कोऑडिनेटर ने बताया तब तक किसी भी कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूर्ण लक्ष्य हासिल नहीं किया जा सकता जब तक की जन सहभागिता ना हो। हम सबको मिलकर प्रधानमंत्री का टीबी मुक्त भारत लक्ष्य 2025 को प्राप्त करने के लिए कदम से कदम मिलाकर चलना होगा। अभियान को सफल बनाने हेतु प्रत्येक स्तर पर जागरूक ता कार्यक्रम किए जा रहे हैं । विभिन्न प्रकार की गतिविधियों की जा रही हैं जैसे प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर पंचायती राज के साथ मिलकर कार्य किया जा रहा है ग्राम पंचायत स्तर पर कूड़ा गाड़ी में टीबी के प्रचार की ऑडियो चलाई जा रही हैं विभिन्न स्थानों पर टीबी स्क्रीनिंग के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहे हैं प्रत्येक विभागों में टीबी जागरूकता कार्यक्रम व टीबी की शपथ दिलाई जा रही है
No comments:
Post a Comment