छात्रों को न्याययिक सेवा चयन के लिए अधिवक्ताओं ने दिए टिप्स
मेरठ। शोभित विवि में बुधवार को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए स्थापित व संचालित विवि केन्द्र लक्ष्य द्वारा कानूनी शिक्षा के विद्यार्थियों के लिए कानून के क्षेत्र मे करियर और न्यायिक सेवा मे चयन हेतु मार्गदर्शन के लिए विशेष सत्र का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य विषय विद्यार्थियो को अपना लक्ष्य निर्धारित कर, मेहनत से तैयारी करने, और दृढ़ता से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना था। सत्र में वरिष्ठ अधिवक्ता गजेन्द्र सिंह धामा विशिष्ठ अतिथि वक्ता के रूप में तथा मुख्य वक्ता के रूप बंगलूरू से पधारी अधिवक्ता एवं शिक्षिका दीक्षा चौधरी ने भाग लिया। वरिष्ठ अधिवक्ता गजेन्द्र सिंह धामा ने बताया कि कानूनी क्षेत्र में सफल करियर बनाने के लिए स्पष्ट उद्देश्य, समर्पित तैयारी और समग्र न्याय के प्रति दृढ़ता की आवश्यकता होती है। दीक्षा चौधरी ने बताया कि शिक्षा और कानूनी अभ्यास के समन्वय पर जोर देते हुए कहा बताया कि कैसे निरंतर सीखना व दृढ़ता से प्रयास करना ही न्यायिक सेवा में चयन तथा न्यायधीश के रूप में सफलता का मूल मंत्र है। उन्होंने छात्रों को अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए मार्गदर्शन और बहुमूल्य सुझाव प्रदान किए ।
No comments:
Post a Comment