जिंदा जला कपड़ा व्यापारी ,कार से निकलने का नहीं मिला मौका
गोहाना। हरियाणा के सोनीपत में मंगलवार देर रात कपड़ा व्यापारी कार में जिंदा जल गया। हादसा खरखौदा में नेशनल हाईवे 334-B पर हुआ। व्यापारी रोहतक से दिल्ली लौट रहा था। अचानक रोहणा गांव के पास कार में आग लग गई। व्यापारी कार से बाहर नहीं निकल पाया और उसकी अंदर ही जलकर मौत हो गई।
आसपास के लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इसके बाद पुलिस ने व्यापारी के जले हुए शव को बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया।कार में दीपक अकेले थे और आग लगने के बाद उनको बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला। ड्राइवर सीट पर ही उनका जला हुआ शव मिला।कार में दीपक अकेले थे और आग लगने के बाद उनको बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला। ड्राइवर सीट पर ही उनका जला हुआ शव मिला।आग लगने के बाद कार पूरी तरह से जल गई। इसमें आग के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है।आग लगने के बाद कार पूरी तरह से जल गई। इसमें आग के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है।पुलिस के मुताबिक, दिल्ली के रोहिणी निवासी दीपक की दिल्ली के कुतुबगढ़ गांव में मामा-भांजा के नाम से रेडीमेड कपड़ों दुकान है। वह मंगलवार को किसी काम से रोहतक गए थे। देर शाम को वे अपनी अल्ट्रोज कार से दिल्ली लौट रहे थे। गांव रोहणा के पास उनकी कार में अचानक से आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि कार पूरी तरह जल गई।
घटना के समय वह कार में अकेले थे। आग इतनी तेजी से फैली की उसे बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला। कार में आग की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। कार से दीपक का बुरी तरह से जला हुआ शव बरामद हुआ। कार में आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। घटना के बाद हाईवे पर यातायात प्रभावित हुआ।
No comments:
Post a Comment