उदय सिटी विस्तार में चला मेडा का बुडोजर 

 मेरठ। मंगलवार को मेडा की टीम ने अवैध कॉलोनी में बुडोजर चलाते हुए वहां के क्या अवैध निर्माण को दोस्त करने की कार्रवाई की 

थाना पल्लवपुरम के उदय सिटी विस्तार के नाम से मैसर्स वासुपुन्य स्टेट डेवलपर्स द्वारा  अनिल चौधरी द्वारा उदय सिटी विस्तार उदय कुंज नाम से पल्लवपुरम फेस-2, मेरठ पर लगभग 20,000 वर्ग गज क्षेत्रफल में कालोनी का विकास/निर्माण कार्य करने पर प्राधिकरण द्वारा उ.प्र. नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम-1973 (यथा संशोधित) के प्राविधानों के अन्तर्गत ध्वस्तीकरण आदेश पारित करने के उपरान्त अवैध रूप से विकसित की गई कॉलोनी के अन्दर सड़क, बिजली के खम्बे आदि को ध्वस्त कर दिया गया है।उपरोक्त ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के दौरान प्रभारी अधिकारी प्रवर्तन, उप-प्रभारी प्रवर्तन एवं प्रवर्तन स्टाफ के सहयोग से उक्त कार्यवाही सम्पन्न की गई ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts