लखनऊ में 78 लाख लूटने वाले अंतरराज्यीय साइबर ठग गिरफ्तार

लखनऊ।लखनऊ साइबर थाना पुलिस ने टैक्स इंडिया  ग्रुप  से 78 लाख की ठगी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जालसाज वॉट्सऐप पर कंपनी के मैनेजर की डीपी लगाकर चैट की। इसके बाद नए प्रोजेक्ट की पेमेंट के नाम पर कंपनी के खाते से पैसे ट्रांसफर करवा लिए। पुलिस मामले में अन्य लोगों की तलाश कर रही है।

इंस्पेक्टर बृजेश कुमार ने बताया मामले में तीनों अंतरराज्यीय आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपियों की पहचान ककरौली मुजफ्फरनगर निवासी अमजद (38) पुत्र मुमताज, श्रीनगर जम्मू कश्मीर निवासी इब्राहिम डार पुत्र शहबीर अहमद और एहसान उल हक पुत्र मोहम्मद अल्ताफ के रूप में हुई है।

शहीद पथ रायबरेली रोड लखनऊ निवासी सतीश कुमार दूबे टैक्स इंडिया  ग्रुप में अकाउंट मैनेजर के पद कार्यरत हैं। सतीश ने बताया 16 फरवरी को शाम करीब 7 बजे एक अज्ञात नंबर से वॉट्सऐप पर मैसेज आया। कंपनी मैनेजर मयूर गर्ग की डीपी लगी थी।मैसेज में बोला ये नया नंबर है। इसे सेव कर लो। अगले दिन सुबह 10 ऑफिस पहुंचने के लिए कहा। इसके बाद चैट में पूछा कंपनी के बैंक अकाउंट में कितना पैसा है। उसकी फोटो भेजो। कंपनी का कोड नेम भी लिया जिसकी वजह से भरोसा हो गया।भरोसे में लेने के बाद बोला- जरूरी प्रोजेक्ट के लिए 78 लाख रुपए एडवांस पेमेंट करना है। पेमेंट के बाद ही एग्रीमेंट साइन हो पाएगा। इसके बाद जम्मू कश्मीर स्थित इंडसइंड बैंक में पैसा ट्रांसफर करवा लिए।कंफर्म करने के लिए जब नंबर पर कॉल किया तो रिसीव नहीं हुआ। शक हुआ तो पैसा होल्ड करवाने बैंक गया। तब तक पैसा कई अलग-अलग खातों में ट्रांसफर हो चुका था। इसके बाद कंपनी के मैनेजर को कॉल करके पूछा तो मालूम हुआ कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts