किसान के मकान में दिनदहाड़े 15 लाख की चोरी

मेरठ। थाना रोहटा के रसूलपुर मंढ़ी गांव में दिन दहाडे एक किसान के मकान को खंगालते हुए 15 लाख रूपये के सोने चांदी के गहने व  नकदी लेकर फरार हो गये। उस समय किसान अपनी पत्नी के साथ बाहर गया हुआ था। 

मंगलवार की सुबह  किसान और उनकी पत्नी घर से बाहर गए हुए थे। जब वे वापस लौटे तो घर का ताला टूटा मिला। अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ था और जेवरात गायब थे।सूचना मिलते ही रोहटा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि, कोई भी उच्च अधिकारी अभी तक घटनास्थल का निरीक्षण करने नहीं आया ।क्षेत्र के लोगों में पुलिस के प्रति रोष है। उनका कहना है कि यह इलाके में तीसरी बड़ी चोरी की घटना है। पुलिस पिछली दो चोरियों का भी खुलासा नहीं कर पाई है। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि पुलिस क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है।रोहटा थाना प्रभारी नीरज बघेल का कहना है कि अभी पीड़ित ने कोई तहरीर नहीं दी है इतनी बड़ी चोरी नहीं है। वहीं पुराने मामलों में भी पुलिस लगी है जल्दी ही चोर को पकड़ लिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts