दीक्षा धामी ने साझा किए जयपुर में हुई शूटिंग के अनुभव
भीलवाड़ा। जीवन में आने वाला बदलाव भी हमें कई बार नए अनुभव और जीवन से जुड़ी अनमोल सीख दे जाता है। कुछ ऐसा ही शेमारू उमंग के नए शो ड़ी हवेली की छोटी ठकुराईन में चैना की मुख्य भूमिका निभा रहीं अभिनेत्री दीक्षा धामी के साथ हुआ।
दरअसल, जब जयपुर में इस शो की आउटडोर शूटिंग चल रही थी, उस दौरान दीक्षा ने वहाँ कई खूबसूरत अनुभव लिए। राजस्थान की खूबसूरत संस्कृति के बीच के ये अनुभव न सिर्फ खास थे, बल्कि इससे उन्हें एक अभिनेत्री के रूप में सीखने का भी अवसर मिला।
दीक्षा धामी ने मुस्कुराते हुए कहा, बड़ी हवेली की छोटी ठकुराईन की कहानी राजस्थान की पृष्ठभूमि पर आधारित है और शो को प्रामाणिकता देने के लिए हमने इसके कुछ सीन जयपुर में शूट किए। जयपुर के आसपास के गाँवों में शूटिंग करना हमारे लिए अद्भुत अनुभव था। वहाँ के पारंपरिक खेत, किले और खूबसूरत संस्कृति ने मुझे मंत्रमुग्ध कर दिया।
शूटिंग के आखिरी दिन हमने जयपुर के रंगीन बाजारों की सैर की और वहाँ की खूबसूरत ज्वेलरी और कपड़े खरीदे, जिसने इस यात्रा को और भी खास बना दिया। उन्होंने आगे कहा, गाँव के लोगों का अपनापन और स्नेह अविश्वसनीय था। उनके लिए हमारी शूटिंग एक रोमांचक और नई चीज थी और हमारे लिए उनकी सरल, नैसर्गिक सुंदरता को करीब से देखने का मौका। इस अनुभव से मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला है, जिसे मैं हमेशा संजोकर रखूँगी। बड़ी हवेली की छोटी ठकुराईन का रोमांचक सफर, हर सोमवार से शनिवार, रात 9.00 बजे, सिर्फ शेमा उमंग पर।
No comments:
Post a Comment